recommendation-of-departmental-action-on-the-in-charge-of-wheat-purchasing-center
recommendation-of-departmental-action-on-the-in-charge-of-wheat-purchasing-center

गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारियों पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति

हापुड़, 04 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शुक्रवार को गढ़मुक्तेश्वर में नवीन मंडी स्थित मंडी परिषद व खाद्य विभाग द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान खरीद में अनियमितता मिलने पर उन्होंने दो गेहूं केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की। निरीक्षण के दौरान संजय कुमार, प्रभारी गेहूं क्रय केंद्र खाद्य विभाग और मुद्रिका सिंह प्रभारी गेहूं क्रय केंद्र मंडी समिति उपस्थित थे। गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद होती हुई पाई गई। यहां जिलाधिकारी ने दोनों केंद्रों पर किसानों से वार्ता की और अभिलेखों का निरीक्षण किया। इस दौरान गेहूं खरीद में अनियमितता पाई गई। इसके बाद उन्होंने दोनों गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करन की संस्तुति की है। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in