ration-kits-distributed-to-the-disabled-and-laborers
ration-kits-distributed-to-the-disabled-and-laborers

दिव्यांग और मजदूरों को वितरित की गई राशन किट

— शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में रोजाना जरुरतमंदों को दी जा रही खाद्य सामग्री कानपुर, 19 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसर लहर में पूरे प्रदेश में लाकडाउन लागू होने से रोजमर्रा जीवन यापन करने वाले लोगों को परेशानियों में डाल दिया है। इसको देखते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी रोजाना दिव्यांगों और मजदूरों को राशन किट वितरित कर रही है। शासन द्वारा प्रदेश भर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ऐसा भी देखा गया है कि रोज कमाने खाने वाले मजदूर और दिव्यांग लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं। जिसके चलते राष्ट्रीय विकलांग पार्टी निरंतर ऐसे लोगों को राशन बैंक के माध्यम से लगातार राशन मुहैया करवा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि जब से यह लॉकडाउन लगाया गया है। तब से निरंतर पार्टी के सदस्यो के सहयोग से अभी तक हजारों लोगों को राशन वितरित किया गया है। आज भी शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में सैकड़ों लोगों को राशन बैंक के माध्यम से राशन वितरित किया गया है। साथ ही उनका कहना है कि जो लोग यहां आने में सक्षम है। उन्हें यहां से यह राशन किट वितरित की जा रही है और जो लोग सक्षम नहीं है। उनके घर तक होम डिलीवरी के माध्यम से भी हम लोग इस किट को पंहुचाने का काम कर रहे हैं। जब तक शासन द्वारा लगाए गए इस लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया जाएगा। तब तक पार्टी द्वारा इन गरीब और जरूरतमंद लोगों को हमारे द्वारा राशन वितरित करते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in