rashtriya-seva-yojana-members-resolved-students39-fears-of-corona-epidemic
rashtriya-seva-yojana-members-resolved-students39-fears-of-corona-epidemic

राष्ट्रीय सेवा योजना सदस्यों ने विद्यार्थियों की कोरोना महामारी की शंकाओं का किया समाधान

झांसी, 24 मई (हि.स.)। रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अरविंद कुमार के निर्देशन में कोरोना काल में छात्रहित एवं उन्हें जागरूक करने के लिए सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक वेबीनार का आयोजन किया। कोरोना की दूसरी लहर अत्यंत भयावह थी। छात्रों के मन में कोरोना के प्रभाव, उपचार तथा वैक्सीन को लेकर अत्यधिक शंकाए थी। जिसको दूर करने के लिए एन. एस. एस. इकाई द्वारा वेबीनार आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के चिकित्साधिकारी डाॅ. पुनीत चौधरी ने वैक्सीन को लेकर विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया। साथ ही इस महामारी से खुद को सुरक्षित रखने के उपाय बताये। वेबीनार में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि डा. एस के चतुर्वेदी, अधिष्ठाता उद्यानिकी वानिकी डा. ए के पाण्डे, निदेशक शिक्षा डा. अनिल कुमार उपस्थित रहे। इन्होंने छात्रों को सुरक्षित रहने व संयम वरतने का सुझाव दिया। वेबीनार कार्यक्रम से छात्र-छात्राऐं उत्साहित दिखे व कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र कल्याण अधिकारी डाॅ. मनमोहन डोवरियाल ने छात्रों के स्वास्थ के बारे में जानकारी ली और विश्वविद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर डा. प्रभात तिवारी, डा. प्रियंका शर्मा, डा. आशुतोष कुमार, डा. तनुज मिश्रा व डा. शैलेन्द्र गुप्ता का कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम समन्वयक डा. गौरव शर्मा ने संचालन व आभार प्रकट किया तथा विद्यार्थियों को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in