प्राचीन रामजानकी व शिवमंदिर के तालाब के सुन्दरीकरण कराने की हरी झंडी
प्राचीन रामजानकी व शिवमंदिर के तालाब के सुन्दरीकरण कराने की हरी झंडी

प्राचीन रामजानकी व शिवमंदिर के तालाब के सुन्दरीकरण कराने की हरी झंडी

-महानिदेशक पर्यटन ने मंदिर पहुंचकर की पूजा, मंदिर में नक्काशी और कारीगरी देख हुये मंत्रमुग्ध -विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देख गंदगी पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव पर की कार्रवाई हमीरपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के महानिदेशक एवं सचिव रवि कुमार एनजी ने शनिवार को मौदहा क्षेत्र के खंडेह गांव पहुंचे। यहां प्राचीन शिव और रामजानकी मंदिर में माथा टेकने के बाद विधिवत पूजा, अर्चना की। मंदिरों की भव्यता और इसमें अंकित सम्पूर्ण रामकथा व मंदिर में अद्भुत नक्काशी देख महानिदेशक मंत्रमुग्ध हो गये। उन्होंने मंदिर के पास काफी बड़े क्षेत्र में स्थित तालाब का मनरेगा के तहत सुन्दरीकरण और जीर्णाेद्धार कराने के निर्देश दिये। महानिदेशक पर्यटन जनपद के नोडल अधिकारी है। जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य सहित अन्य अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखने के लिये खंडेह गांव पहुंचे। उन्होंने सैकड़ों साल पुराने प्राचीन रामजानकी और शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। राम दरबार के दर्शन कर पुजारी से मंदिर के बारे में जानकारी की। मंदिर के प्रमुख लालू दुबे ने महानिदेशक पर्यटन को दोनों प्राचीन मंदिरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दोनों मंदिरों की अद्भुत कारीगरी और नक्काशी देख महानिदेशक मंत्रमुग्ध हो गये। मंदिर के पास ही स्थित कई एकड़ में फैले तालाब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा के तहत तालाब का सुन्दरीकरण और जीर्णाेद्धार कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। मंदिर की देखभाल करने वाले प्रद्युम उर्फ लालू दुबे ने बताया कि ये प्राचीन मंदिर पर्यटन के दायरे में आ चुके है। अब मंदिर के सुन्दरीकरण और अन्य पर्यटन सम्बन्धी कार्य कराये जाने जरूरी है। महानिदेशक ने खंडेह गांव के बाद मौदहा क्षेत्र के नरायच गांव पहुँचकर साफ सफाई, नाले सफाई खड़ंजा निर्माण का जायजा लिया तथा गांव में कोविड 19 का सर्वे करने वाली टीम आशा एएनएम आदि से कोविड हेल्प डेस्क तथा पल्स ऑक्सिमीटर थर्मल स्कैनर की कार्यविधि के बारे में पूछताछ की तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क में लगे कर्मियों को अच्छे से प्रशिक्षित किया जाय। पल्स आक्सीमीटर का प्रयोग करने के बाद उसको सेनेटाइज करने के पश्चात ही दोबारा उसका प्रयोग किया जाय। कहा कि जांच में संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर उसका विवरण अंकित कर संबंधित को सूचित किया जाय। नोडल अधिकारी ने गांव की गलियों का भ्रमण कर वहां की साफ सफाई व्यवस्था ,वाटर लॉगिंग ,खड़ंजा निर्माण आदि की व्यवस्था का जायजा लिया तथा निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण के दृष्टिगत गांव में कहीं भी वाटर लागिंग की समस्या ना होने पाए इसके लिए समय-समय पर सफाई कराई जाए। बीच-बीच में टूटी फूटी चकरोड को दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी गांव में सफाई कर्मियों की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाकर बेहतर साफ सफाई कराई जाए। गांव में निर्माणाधीन पुलिया के निरीक्षण के दौरान पुलिया निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कहा की जिन व्यक्तियों द्वारा अपनी जमीन पर गंदगी फैलाई जा रही है। ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा उसको नोटिस दी जाए। गांव में जरूरत के स्थलों पर डस्टबिन रखी जाए। नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए मास्क/फेस कवर लगाने तथा दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करने का अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in