ram39s-tapobhoomi-is-the-most-beautiful-airport-in-chitrakoot---mandalayukta
ram39s-tapobhoomi-is-the-most-beautiful-airport-in-chitrakoot---mandalayukta

राम की तपोभूमि चित्रकूट में बन रहा देश का सबसे सुंदर एयरपोर्ट - मंडलायुक्त

- आयुक्त ने हवाई पट्टी विस्तारीकरण के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण चित्रकूट, 24 फरवरी (हि.स.)।आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह तथा जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। बुधवार को उन्होंने हवाई पट्टी में टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण, पुराने रनवे, नए रनवे, एप्रेन, वॉच टावर, गेस्ट हाउस, फायर स्टेशन, बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य, पहुंच मार्ग आदि विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। टर्मिनल बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग का का कार्य चल रहा है जो मार्च माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एयरपोर्ट पूरे भारतवर्ष में यह पहला खूबसूरत एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। आयुक्त ने एयरपोर्ट अथॉरिटी तथा राइट्स संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अनुसार कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। इसके बाद आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह तथा जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने वाल्मीकि आश्रम के पर्यटन विकास के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त बांदा रमेश चंद्र पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in