raise-case-of-insult-to-sp-legislators-in-vidhan-sabha-ramgovind-chaudhary
raise-case-of-insult-to-sp-legislators-in-vidhan-sabha-ramgovind-chaudhary

सपा विधायको के अपमान का मामला विधानसभा में उठायेंगे : रामगोविंद चौधरी

आजमगढ़, 28 जनवरी (हि. स.)। प्रदेश व केंद्र सरकार के साथ ही सरकारी तंत्र की तानाशाही से आमजन त्रस्त आ चुका है। दिल्ली में सरकार की साजिश से अन्नदाताओं को बदनाम करने का कुचक्र रचा जा रहा है। आजमगढ़ में सपा विधायकों के अपमान के मामले को विधानसभा में उठाएंगे। उक्त बातें गुरुवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कही। बलिया से लखनऊ जाते समय आजमगढ़ जिले के लोक निर्माण विभाग के डाक बगले पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर विपक्ष का दमन कर रही है। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले की आवाज को कुचलने की कोशिश की जा रही है। लालकिले पर किसानों द्वारा ध्वज फहराने पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार की साजिश थी। सरकार ने आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद तथा दिल्ली पुलिस के साथ साजिश कर किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए खुद झंडा फहरवाया। उन्होंने कहा कि सरकार की साजिश का खुलासा हो चुका है। अखिर किसानों के लिए वह रूट नहीं था बिना रूट किसान लालकिले तक पहुंच गए तो दिल्ली पुलिस क्या कर रही थी। उन्होंने कहा कि सपा किसानों की लड़ाई में हर कदम साथ खड़ी है। आजमगढ़ पुलिस द्वारा सपा विधायक से दुव्र्यवहार पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारे विधायक का जिसने भी अपमान किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायको के अपमान का मुद्दा विधानसभा में उठाया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in