railway-childline-appeals-to-save-the-environment-by-planting-saplings
railway-childline-appeals-to-save-the-environment-by-planting-saplings

रेलवे चाइल्डलाइन ने पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने की अपील की

कानपुर,05 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस पर रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ने स्टेशन परिसर में पौधरोपण का आयोजन किया। जिसमें कि रेलवे सुरक्षा बल की उपनिरीक्षक अंजना सिंह व राजकीय पुलिस सेवा के उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने पौधरोपण किया। साथ ही रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी व रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर की समस्त टीम ने 20 से अधिक पौधे रोपे। जिसमें मुख्य रूप से अशोक गुड़हल, गुलाब, कनेर व अन्य पौधे भी शामिल है। रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमलकांत तिवारी ने लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे व पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया। उन्हें बताया कि हम सबको मिलकर पर्यावरण बचाने के लिए काम करना चाहिए। इसमें हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ ही अनावश्यक वस्तुओं को भी जलाना नहीं चाहिए। क्योंकि इसके जहरीले व दूषित धुएं से वायुमंडल व आसपास के क्षेत्र भी प्रदूषित होता है। जिसके कारण वायुमंडल के तापमान में भी बढ़ोतरी होती है। उनका कहना है कि पृथ्वी के अस्तित्व को बचाना है तो पर्यावरण को सुरक्षित करना होगा। साथ ही रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे अन्य वायरस से बचने के लिए हमें अपने पर्यावरण को बचाना होगा व शुद्ध करना होगा और यह तभी संभव हो सकता है जब हम हरे पेड़ों को ना काटे। बल्कि सभी लोग एक-एक पेड़ लगाने की शपथ भी ले। साथ ही लोगों से अपील भी कि अगर कोई भी मुसीबत में फंसा हुआ बच्चा किसी को भी दिखाई दे तो उसकी मदद के लिए चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दे ताकि।उस बच्चे की चाइल्डलाइन के कार्यकर्ता समय रहते मदद कर सकें। इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरपीएफ एसआई अंजना सिंह, कांस्टेबल अर्चना पटेल, मधु कुमारी, एसआई वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार, मंजू लता दुबे, उमाशंकर, प्रदीप पाठक, रीता सचान, संगीता सचान, दिनेश सिंह, अमित तिवारी, अनामिका मिश्रा, विनीता वर्मा व बच्चे मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in