purvanchal-university-convocation-rehearsal-on-15-february
purvanchal-university-convocation-rehearsal-on-15-february

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास 15 फरवरी को  

- स्वर्णपदक धारकों को निर्धारित ड्रेस कोड में आना होगा जौनपुर,13 फरवरी (हि.स.)।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह का पुर्वाभ्यास 15 फरवरी को होगा। अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में सोमवार को होने वाले पूर्वाभ्यास का समय पूर्वाह्न 10 बजे निर्धारित किया गया है। यह जानकारी विश्वविधालय के मीडिया प्रभारी राजकुमार सिंह द्वारा शनिवार को दिया गया। उन्होंने बताया कि स्वर्णपदक धारकों को इस पूर्वाभ्यास में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय के तरफ से सूचना प्रेषित की गई है, उन्हें ड्रेस कोड के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। इसमें छात्राओं के लिए श्वेत सलवार, श्वेत दुपट्टा, हल्के रंग का कुर्ता अथवा हल्के रंग की साड़ी, छात्रों हेतु श्वेत या किसी हल्के रंग की पूरी बांह की शर्ट और गाढे रंग की पैंट निर्धारित की गई है। दीक्षांत समारोह का आयोजन 16 फरवरी को मध्याह्न 12 बजे से होगा। इसके मुख्य अतिथि रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कृषि वैज्ञानिक प्रो पंजाब सिंह है। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in