protecting-health-is-a-shariah-farija-city-qazi
protecting-health-is-a-shariah-farija-city-qazi

सेहत की हिफाजत करना एक शरई फरीजा है : शहर काजी

- सादगी से और कोरोना गाइडलाइन के तहत ईद-उल-फित्र मनाए कानपुर, 12 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते शहर के जिम्मेदार काजी-ए-शहर हाफिज मामूर अहमद जामई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए मुस्लिम समुदाय से ये अपील की है कि कोरोना वबा के पेशे नजर पिछले साल की तरह इस साल भी सादगी के साथ ईद-उल-फित्र मनायें। उन्होंने बताया जिस तरह पिछले साल ईद की नमाज अपने हाल, घरों वगैरा में अदा की थी, उसी तरह इस साल भी एहतिमाम करना है। काजी-ए-शहर ने कहा कि जिंदगी और सेहत की हिफाजत करना एक शरई फरीजा है, लिहाजा ईद के मौके पर एक दूसरे से गले मिलने से और मुसाफा करने भी परहेज करे। जबानी मुबारकबाद देने की कोशिश करें। सोशल डिसटेंसिंग का पूरी तरह ख्याल करें। मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। हुकूमत ने जो भी गाइडलाइन जारी की है उसका पूरी तरह पालन करें। इससे मुताल्लिक मुल्क भर के तमाम मसलकों के उलमा-ए-किराम ने भी अपील की है। हाफिज मामूर ने बताया कि फितरे की रकम 50 रुपये तय की गयी है। ईद-उल-फित्र की नमाज अदा करने से पहले फितरे की रकम अदा कर दे। ईद के मौके पर गरीबों, मिस्कीनो, यतीमों का खास तौर से खयाल करें। जिस तरह लाकडाउन का वक्त चल रहा है। अपनी हैसियत के मुताबिक गरीबों के खाने पीने का इंतेजाम करें। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in