problem-and-suggestion-related-to-kovid-set-up-pandemic-public-grievance-committee
problem-and-suggestion-related-to-kovid-set-up-pandemic-public-grievance-committee

कोविड से जुड़ी समस्या व सुझाव को पेनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी गठित

- न्याय, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी होंगे मुख्य सदस्य झांसी,19 मई (हि.स.)। कोविड से जुड़ी समस्या और सुझाव के लिए बुधवार को पेनडेमिक पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी का गठन किया गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने दी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कमेटी में मुख्य तीन सदस्य होंगे, जिसमें न्याय विभाग से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक यादव, राजस्व विभाग से अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय और स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य और कोविड प्रभारी डा.अंशुल जैन रहेंगे। कमेटी करेगी यह कार्य इस कमेटी का मुख्य कार्य कोविड के समय अनियमितताओं को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाना है। शहरी स्तर पर कोई भी शिकायत या सुझाव के लिए कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में स्थित एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम में खुद आकर या फोन के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है, ग्रामीण स्तर पर वहां के एसडीएम की जिम्मेदारी रहेंगी कि वह अपने क्षेत्र की कोविड संबंधी समस्याओं को हल करें। यहां कर सकते है संपर्क एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम के नंबर- 0510- 2370621, 2370622, 2370623, 2440521 पर कॉल करके शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा तहसील स्तर पर क्षेत्र के एसडीएम से भी संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए तहसील झांसी- उप जिलाधिकारी - राज कुमार- 9454416319, तहसील मोंठ- उप जिलाधिकारी - अतुल कुमार- 9454416320, तहसील मऊरानीपुर- उप जिलाधिकारी - अंकुर श्रीवास्तव- 9454416322, तहसील गरौठा- उप जिलाधिकारी धीरेन्द्र प्रताप - 9454416323, तहसील टहरौली - उप जिलाधिकारी मंजूर अहमद अंसारी- 9454416321 पर संपर्क कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in