Prime Minister's Safe Motherhood Campaign Day celebrated at Mauranipur CHC
Prime Minister's Safe Motherhood Campaign Day celebrated at Mauranipur CHC

मऊरानीपुर सीएचसी पर मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

झांसी, 09 जनवरी(हि.स.)। गर्भवती महिलाओं को बेहतर व सहज स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 9 जनवरी को जनपद की तहसील मऊरानीपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। गर्भवती के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, प्रसव पूर्व जांच (ए.एन.सी.) और देखभाल के उद्देश्य से प्रत्येक माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है। अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 9 बजे से सायं 3 बजे तक गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं दिलवाई गई। अधीक्षक डा. रामगोपाल शंखवार ने बताया कि इस दिवस को विशेष दिवस के रूप में आयोजित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि स्वास्थ्य इकाइयों तक आने वाली गर्भवती वंचित समुदाय से संसाधनविहीन दूर-दराज के गांव से आतीं हैं। अतः हम प्रयास करते है कि अभियान दिवस पर आने वाली समस्त गर्भवती महिलाओं की समस्त आवश्यक प्रसव पूर्व जांचें जैसे ब्लड प्रेशर, वजन, रक्त व पेशाब की जांच, मधुमेह, एचआइवी, सिफलिस व अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मुफ्त उसी दिन प्रदान की जाए ताकि उन्हें बार-बार स्वास्थ्य इकाइयों पर न आना पड़े। अभियान के दौरान आवश्यक समस्त दवा व जांच की सुविधा शत-प्रतिशत उपलब्ध कराई जाती है। ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक रामनिवास पाण्डेय ने बताया की इस दिवस पर गर्भवती को स्वास्थ्य इकाइयों तक लाने व वापस ले जाने के लिए 102 एंबुलेंस का भी उपयोग किया जाता है, उक्त दिवस पर चिह्नीकृत उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं का उपचार किया जाता है तथा जरुरत पड़ने पर उक्त गर्भवती उच्चस्तरीय स्वास्थ्य इकाई पर रेफर कर दिया जाता है। इस अभियान दिवस पर आने वाली समस्त गर्भवती को ग्रुप काउंसिलिंग के माध्यम से पोषण एवं परिवार नियोजन संबंधी परामर्श दिया गया व परिवार नियोजन का एक अलग से काउंटर बनाकर उससे संबंधित साधन व सामग्री भी उपलब्ध करवाइ गयी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक नई पहल है, जिसके तहत प्रत्येक माह की निश्चित 09 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 4 महीने के बाद) के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाता है। इस दौरान एच.इ.ओ. सुरेन्द्र धमानिया, बी.पी.एम. मोहिनी, एल टी रमाकांत शर्मा, सूर्यकांत व कल्पना, रश्मि कुशवाहा, सरोज वर्मा, संजीव वर्मा, आशा संगीनी अंजना, अनीता, प्रभा,कुसुम इत्यादी लोग उपस्थित रहे । हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in