prime-minister39s-plane-checked-the-security-of-kushinagar-airport
prime-minister39s-plane-checked-the-security-of-kushinagar-airport

प्रधानमंत्री के विमान ने जांची कुशीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था

- एयरफोर्स के बी-737 विमान के उतरने से बढ़ी हलचल कुशीनगर, 07 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जहाजी बेड़े में शामिल भारतीय वायु सेना का विमान बी-737 ने सोमवार को कुशीनगर एयरपोर्ट पर लैंडिंग किया। आधिकारिक रूप से लैंडिंग की वजह प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर फीडबैक लेना बताया गया। दोपहर 11.55 बजे लैंड किया विमान 12.14 बजे टेकऑफ कर गया। यानी कुल 19 मिनट रुककर विमान के पायलट दल ने सुरक्षा डेटा तैयार किया। एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश भर के सभी हवाई अड्डों का सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े फीडबैक या डेटा पीएमओ की सुरक्षा में शामिल एजेंसियों के पास मौजूद रहता है। ताकि किसी आपात स्थिति में पूर्व से मौजूद मौजूद जानकारी के आधार पर त्वरित एक्शन लिया जा सके। चूंकि कुशीनगर बिल्कुल नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना है। एजेंसियों के पास डेटा नहीं था। इसलिए डेटा तैयार करने के क्रम में विमान ने लैंड व टेकऑफ किया। विमान के चालक दल व सुरक्षा दल के सदस्यों ने एटीसी, रन वे, टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रन, अग्निशमन, नेविगेशन आदि की जानकारी ली। इस दौरान मीडिया को सुरक्षा कारणों से अंदर जाने रिकार्डिंग आदि की अनुमति नहीं दी गई। इस सम्बंध में एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि एयरफोर्स का विमान सुरक्षा कारणों से उतरा था। यह देश भर के हवाई अड्डों की जानकारी रखने के क्रम में रूटीन उड़ान थी। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in