president39s-presidential-train-passed-through-ghaziabad-administration-breathed-a-sigh-of-relief
president39s-presidential-train-passed-through-ghaziabad-administration-breathed-a-sigh-of-relief

गाजियाबाद से होकर गुजरी राष्ट्रपति की प्रेसिडेंशियल ट्रेन, प्रशासन ने ली राहत की सांस

- चप्पे-चप्पे पर रहे सुरक्षा बन्दोबस्त गाजियाबाद, 25 जून (हि.स.)। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर प्रेसिडेंशियल ट्रेन शुक्रवार को यहां से गुजरी। यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से कानपुर के लिए सुबह 12:45 बजे पर रवाना हुई। सबसे पहले दोपहर 12:55 पर राष्ट्रपति की ट्रेन से पहले पायलट इंजन गुजरा। उसके बाद 01:12 पर राष्ट्रपति अपनी प्रेसिडेंशियल ट्रेन से गाजियाबाद से गुजरे। इनके गुजर जाने के बाद गाजियाबाद के प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली। इस दौरान घरों से लेकर पटरी तक बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात रहे। रेलवे स्टेशन के आसपास बस्तियों की छतों पर भी बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों और कमांडो की मौजूदगी देखी गई। इसके अलावा अर्थला, कैला भट्टा, हिंडन पुल, गौशाला फाटक, कोर्ट का गांव के फाटक सहित अन्य फाटकों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं पुलिस के बड़े अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे थे। खास बात यह है कि ट्रेन शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए सुबह 08:00 बजे से ही रेलवे स्टेशन पर आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। इसके अलावा सर्विस रोड आदि को भी बंद कर दिया गया। जिसके चलते आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि 15 वर्ष पहले तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने ट्रेन में सफर किया था। वे भारतीय सैन्य अकादमी के क्रिकेट की पासिंग आउट परेड में शामिल होने के लिए देहरादून गए थे। लगभग 15 वर्षों बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर के लिए ट्रेन यात्रा की है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in