president-ram-nath-kovind-received-a-grand-welcome-on-reaching-varanasi-governor-and-chief-minister-fire-at-the-airport
president-ram-nath-kovind-received-a-grand-welcome-on-reaching-varanasi-governor-and-chief-minister-fire-at-the-airport

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वाराणसी पहुंचने पर भव्य स्वागत, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने की विमानतल पर आगवानी

वाराणसी, 13 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति सेना के विशेष विमान से जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बढ़कर आगवानी की और अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत किया। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गये थे। एयरपोर्ट के विमानतल पर ही प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया। यहां थोड़ी देर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से औपचारिक बातचीत के बाद राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से बरेका ग्राउंड के लिए रवाना हो गये। बरेका खेल मैदान में अस्थाई हेलीपैड पर भी राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यहां के गेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। दर्शन पूजन के बाद विश्वनाथ कॉरिडोर भी देखेंगे। फिर राष्ट्रपति यहां से दशाश्वमेध घाट गंगा आरती में शामिल होने पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे। राष्ट्रपति रविवार को सोनभद्र और मिर्जापुर जिलों का दौरा करेंगे। 14 मार्च की शाम वह बरेका लौटेंगे। 15 मार्च को नदेसर स्थित सितारा होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधन करने के बाद राष्ट्रपति दोपहर बाद दो बजे नई दिल्ली लौट जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in