preparations-for-online-class-start-may-be-conducted-from-may-20
preparations-for-online-class-start-may-be-conducted-from-may-20

ऑनलाइन क्लास चलाने की तैयारियां शुरू, 20 मई से हो सकते हैं संचालित

मीरजापुर, 17 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल क्लास 20 मई से माध्यमिक स्तर के छात्रों के लिए संचालित करने के फैसले के बाद से जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि अभी इस बाबत लिखित रूप में आदेश आना बाकी है। लेकिन यह मान कर चला जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने निर्णय ले लिया है आज-कल में आदेश भी आ ही जाएगा। मुख्यमंत्री के फैसले के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने वर्क फ्राम होम रह कर वर्चुअल प्लेटफार्म पर क्लास संचालित करने के लिए मानसिक रुप तैयार रहने के लिए शिक्षकों को सजग कर दिया हैं। प्रधानाचार्यों को भी इसके लिए आवश्यक तैयारियां अभी से कर लेने के निर्देश दे दिए गए हैं। यूपी बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं की वार्षिक परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है कि परीक्षा होगी या नहीं। बावजूद इसके 9वीं एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं की शिक्षण प्रक्रिया आरंभ की जा सकती हैं। शासन ने कोविड-19 की दूसरी लहर के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर इसी महीने की शुरूआत में माध्यमिक विद्यालयों के चल रहे ऑनलाइन क्लास को बंद करने के आदेश दिए थे। इस बीच कोविड-19 के प्रदेश में कम होते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में 20 मई से वर्चुअल क्लास चलाने के संकेत दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in