preparation-for-uninterrupted-and-speedy-operation-of-oxygen-express
preparation-for-uninterrupted-and-speedy-operation-of-oxygen-express

ऑक्सीजन एक्सप्रेस के निर्बाध एवं त्वरित संचालन की तैयारी

- झांसी में तैयार कुल 106 वैगनों से लैस चार फ्लैट वैगन के रेक भेजे गए प्रयागराज, 26 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को समीक्षा बैठक में बताया कि भारतीय रेल द्वारा आक्सीजन की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में भी एनसीआर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अब तक कुल 106 वैगनों से लैस चार फ्लैट वैगन के रेक झांसी में तैयार करके देश के विभिन्न गंतव्यों को भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि इन रेकों के माध्यम से खाली और भरे हुए आक्सीजन टैंकरों का त्वरित परिवहन हो रहा है। इस क्रम में 10 वैगन का एक रेक लखनऊ, 32 वैगन का एक रेक टाटानगर, 32 वैगन का एक रेक पानागढ़ और 32 वैगन का एक रेक भोपाल भेजा गया है। इसके अतिरिक्त आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन को बिना किसी रुकावट के ग्रीन कॉरीडोर के तर्ज पर चलाया जा रहा है और तीनों मंडलों एवं मुख्यालय स्तर पर इसके लिए आवश्यक सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। महाप्रबंधक ने कहा कि इस महामारी में हमें हर एक जरुरतमन्द रेलकर्मी और उसके परिवार की मदद करनी है। इस कठिन घड़ी में हम सबको मिलकर सुरक्षित और कुशल रेल परिचालन सुनिश्चित करना है। समीक्षा बैठक के दौरान सभी पात्र कर्मियों के टीकाकरण को पूरा करने और अगले चरण में 45 वर्ष से कम आयु के पात्र कर्मियों और उनके परिवारजन के टीकाकरण पर चर्चा की गई। उत्तर मध्य रेलवे अगले चरण के लिए और अधिक टीका केंद्र संचालित करने के लिए प्रयासरत है जिससे इस अभियान को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। बैठक में अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज, झांसी और आगरा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in