प्रयागराज : इविवि पांच जुलाई से खोलने का निर्णय

prayagraj-the-decision-to-open-the-university-from-july-5
prayagraj-the-decision-to-open-the-university-from-july-5

प्रयागराज, 01 मई (हि.स)। इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने सभी संकायों के डीन की एक ऑनलाइन बैठक की। निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय पांच जुलाई को खुलेगा। इविवि के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में कोविड की स्थितियों को देखते हुए ग्रीष्मावकाश को पहले निर्धारित 15 मई से पूर्व स्थगित कर अब चार मई से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग के कई सदस्यों के जीवन की क्षति कोविड से हुई है। साथ ही अधिकतर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिवार कोविड से जूझ रहे हैं। इसलिए यह देखते हुए ग्रीष्मावकाश के पूर्व स्थगन का निर्णय लिया गया है। कुलपति ने कहा है कि परीक्षा समिति की बैठक भी जल्द ही हो जाएगी, जिसमें परीक्षा और नतीजों पर परीक्षा परिणामों से सम्बंधित निर्णय लिए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in