pratapgarh-congress39s-support-to-madhuri-patel-political-decision-will-be-historic-pramod-tiwari
pratapgarh-congress39s-support-to-madhuri-patel-political-decision-will-be-historic-pramod-tiwari

प्रतापगढ़: माधुरी पटेल को कांग्रेस का समर्थन, राजनैतिक निर्णय होगा ऐतिहासिक : प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़, 30 जून (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष पद का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। बुधवार को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान राजा भैया समर्थित जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार माधुरी पटेल को कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया है। बारह सदस्यों के खुद के पाले मे प्रेस कांफ्रेंन्स में तस्वीर साफ करते हुए कहा कि अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार माधुरी पटेल का निर्वाचन भारी बहुमत से तय है। रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र की सीमा के अंदर एवं सीमा के नजदीकी बाहर के क्षेत्रों को मिलाकर बारह जिला पंचायत सदस्यों का माधुरी पटेल के समर्थन में खड़ा होना रामपुरखास के राजनैतिक निर्णय को विकास की मजबूती प्रदान करने वाला साबित होगा। श्री तिवारी ने जिला पंचायत में रामपुरखास के राजनैतिक निर्णय को स्पष्ट करते हुए कहा कि क्षेत्र की सीमा एवं इससे लगे क्षेत्र के दस में नौ जिला पंचायत सदस्यों तथा जिले के शिवगढ़ द्वितीय से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अनिल सरोज सहित प्रतापगढ़ के तीन अन्य जिला पंचायत सदस्यों के समर्थन से कुल बारह सदस्यों का जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की उम्मीदवार माधुरी पटेल को स्पष्ट समर्थन है। कहाकि लालगंज टाउन एरिया को आदर्श टाउन एरिया घोषित होने में पत्र के जरिए झूठी जांच का तिकड़म खड़ा कर उसे आदर्श टाउन एरिया बनने से रोक दिया गया है। कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार द्वारा रामपुरखास को लाभान्वित करने वाली अमेठी, अठेहा, ननौती, ऊंचाहार रेलवे लाइन पर सैकड़ों करोड़ रूपये खर्च होने के बाद भी भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले सात वर्षो से इस बड़ी रेल परियोजना को भी राजनैतिक विद्वेष से रोक रखा है। कोरोना महामारी में अगर मात्र चालीस किलोमीटर जिले की सीमा पर रायबरेली के एम्स में आज भी आउटडोर सेवाएं जारी है किंतु केंद्र की भाजपा सरकार ने कोरोना महामारी में हजारों निदोर्षो के समुचित इलाज का जरा भी फिक्र न कर एम्स में वार्ड के निर्माण को भी राजनैतिक विद्वेष के कारण शुरू नहीं होने दिया है। श्री तिवारी ने कहा कि प्रतापगढ़ विशेष रूप से रामपुरखास के विकास के खिलाफ केंद्र सरकार जानबूझकर अहित कर रही है। ऐसे में रामपुरखास अपने विकास के जनादेश के साथ विश्वासघात कतई बर्दास्त नहीं कर सकता। प्रमोद तिवारी ने जिला पंचायत के चुनाव नतीजो का भी विश्लेषण रखते हुए कहा कि दो साल पूर्व संसदीय चुनाव में रामपुरखास में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को बत्तीस हजार मतों से पिछड़ना पड़ा था। पंचायत चुनाव के परिणाम ने साबित किया कि रामपुरखास में कांग्रेस ने बत्तीस हजार वोटों का घाटा पूरा किया और पैंतीस हजार से अधिक वोटों की भी उसे बढ़त मिले। अब तस्वीर साफ है कि सरसठ हजार मतों का एकमुश्त बड़ा परिवर्तन भाजपा से कांग्रेस की तरफ यहां हुआ है। जिला पंचायत सदस्यों की दिखी प्रमोद के साथ एकजुटता प्रमोद तिवारी की प्रेसवार्ता के बाद कैम्प कार्यालय पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने एकजुटता को लेकर सामूहिक फोटो भी खिंचवाते दिखे। वहीं सदस्यों ने प्रमोद तिवारी के साथ एक दूसरे का हाथ थामकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में माधुरी पटेल के समर्थन का खुला ऐलान किया। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in