pran-pratishtha-in-the-statue-of-hanuman-in-the-panch-temples-of-sampurnanand-sanskrit-university-campus
pran-pratishtha-in-the-statue-of-hanuman-in-the-panch-temples-of-sampurnanand-sanskrit-university-campus

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर के पंच मन्दिरों में हनुमान जी की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा

वाराणसी,29 अप्रैल (हि.स.)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर मे स्थित उत्तरी क्षेत्र में पंच मन्दिरों में गुरूवार को हनुमान जी की प्रतिमा मे वैदिक मन्त्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गयी। विश्वविद्वयालय के कुलपति आचार्य राजाराम शुक्ल के यजमानत्व में पांचों मन्दिरों के जीर्णोद्धार भी किये गये। इसमें हनुमान जी के मंदिर मे स्थापित प्रतिमा में विधि विधान से वैदिक मन्त्रोचार तथा षोडशोपचार विधि से आचार्य रटाटे ने प्राण प्रतिष्ठा किया । इस दौरान कुलपति ने बताया कि शुभ मुहूर्त में विधि पूर्वक पूजन कर हनुमान जी की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया। इस पूजन का उद्देश्य देश मे आये कोरोना महामारी संकट को दूर करना तथा लोगों को शक्ति देना है। श्री हनुमान इस महामारी के संकट से मुक्ति दिलाएंगे। लोगो का अभ्युदय हो ऐसी कामना के साथ पूजन एवं हवन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in