posting-of-magistrates-at-oxygen-godowns-and-production-centers-mandalayukta
posting-of-magistrates-at-oxygen-godowns-and-production-centers-mandalayukta

आक्सीजन गोदामों और उत्पादक केन्द्रों पर मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती : मंडलायुक्त

— आठ—आठ घंटे में बदली जाए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, निगरानी करें थाना प्रभारी कानपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में जनपद में जिस तरह से आक्सीजन की कमी हो रही है उससे स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी चिंतित है। मरीजों को बराबर आक्सीजन मिलता रहे इसके लिए शासन ने सभी औद्योगिक इकाइयों पर आक्सीजन के प्रयोग पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद भी मरीजों को पर्याप्त आक्सीजन नहीं मिल पा रही है और कालाबाजारी भी शुरु हो गई है। इसको लेकर मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने सभी आक्सीजन गोदामों और उत्पादक केन्द्रों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। कोविड अस्पतालों में समय पर आवश्यकतानुसार आक्सीजन आपूर्ति के लिए महानगर में स्थित आक्सीजन प्रोडक्शन सेन्टर, स्टोरेज संचालक, डिस्ट्रीब्यूटर्स, रिफिलिंग सेन्टर्स पर निर्बाधित रुप से आक्सीजन की आपूर्ति, उसका ट्रान्सपोर्टेसन, भण्डारण और उसकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को मंडलायुक्त डा. राजशेखर और पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने चार प्रतिष्ठानों का एक साथ निरीक्षण किये। आलाधिकारियों ने बब्बर इण्डस्ट्रीयल गैसेस, मुरारी इण्डस्ट्रीयल गैसेस, हरी ओम गैस रिफलिंग सेन्टर और पनकी आक्सीजन का विभागीय, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमण किया। मंडलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक प्रोडक्शन/स्टोरेज/डिस्ट्रीब्यूटर्स सेन्टर्स पर एक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है, जो वहां के सभी कार्यों को सुचारु रुप से संचालन कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने सभी स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए राउण्ड द क्लाॅक प्रति आठ घण्टे में दो पुलिस कान्सटेबल की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये और उसके साथ-साथ क्षेत्रीय थानाध्यक्ष, एसीपी व डीसीपी को इन स्थानों का समय-समय पर भ्रमण करने के लिए निर्देशित किया। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in