Police made Munadi in Containment Zone, made people aware
Police made Munadi in Containment Zone, made people aware

पुलिस ने कंटेनमेंट जोन में कराई मुनादी, लोगों को किया जागरूक

मेरठ, 31 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ में ब्रिटेन से आए कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री के बाद से प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। टीपी नगर थाना क्षेत्र में ब्रिटेन से लौटे एक परिवार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार इस एरिया पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस-प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को क्षेत्र में मुनादी कराई और लोगों को जागरूक किया। टीपी नगर के मौहल्ला संत विहार और मानसरोवर गार्डन में विदेश से लौटे कुछ व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद इन दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग लगाते हुए पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। एसीएमओ सुनील कुमार शर्मा के साथ अपर नगर मजिस्ट्रेट ब्रह्मपुरी, सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय और थाना प्रभारी टीपी नगर विजय कुमार गुप्ता गुरुवार क्षेत्र में पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र में लगी बैरिकेडिंग आदि का निरीक्षण किया और लोगों को जागरूक करने को मुनादी कराई। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को संक्रमित परिवारों से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए। इसी के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in