police-commissioner-planted-saplings-message-of-39everyone-should-get-shade-and-comfort-in-summer39
police-commissioner-planted-saplings-message-of-39everyone-should-get-shade-and-comfort-in-summer39

पुलिस आयुक्त ने पौध रोपण कर दिया 'हर किसी को मिले छाया व गर्मी में सुकून' का सन्देश

- मानसून को देखते हुए पुलिस लाइन और बर्रा थाने में हुआ पौधारोपण - भविष्य में देगें छाया और लोगों को नहीं खड़ा होना पड़ेगा धूप में कानपुर, 13 जून (हि.स.)। मानसून की एंट्री होने के साथ ही कानपुर पुलिस लोगों को छाया और सुकून देने के प्रयास में जुट गई है। रविवार को इसी उद्देश्य के चलते पुलिस आयुक्त असीम अरूण ने बर्रा थाने में पौधारोपण किया। पौधारोपण करने के दौरान पुलिस आयुक्त ने सभी से पौधे लगाने की अपील भी की। उन्होंने बर्रा थाने में पौधारोपण के दौरान पुलिस आयुक्त असीम अरूण ने कहा कि मानसून की दस्तक लगभग हो चुकी है। पौधारोपण करने का यह उचित व अनुकूल समय है। इसी क्रम में पुलिस लाइन और अलग-अलग थानों में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। कई जगहों पर औषधीय महत्व वाले पौधे तथा कई जगहों पर छायादार पौधों को लगाया जा रहा है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कई बार शिकायत लेकर के लिए आने वाले लोगों को धूप में खड़ा रहना पड़ता है। धूप और गर्मी लोगों की तकलीफ को और बढ़ा देती है। यह पौधे आने वाले समय में लोगों को छाया और गर्मी में सुकून देने का काम करेंगे। पौधे लगाने के बाद यह जिम्मेदारी सभी की होगी कि उनको हरा भरा रखें, सूखने न दें और जानवरों से भी महफूज रखें। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण बसंतलाल, सहायक पुलिस आयुक्त विकास पांडेय, प्रभारी निरीक्षक बर्रा हरमीत सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in