पार्क प्लाजा होटल कोविड-19 एल-वन केयर सेंटर में हुआ तब्दील
पार्क प्लाजा होटल कोविड-19 एल-वन केयर सेंटर में हुआ तब्दील

पार्क प्लाजा होटल कोविड-19 एल-वन केयर सेंटर में हुआ तब्दील

गाजियाबाद, 30 जून (हि.स.)। कौशांबी के यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने कौशांबी स्थित होटल पार्क प्लाजा को कोविड-19 एल-1 केयर सेंटर बनाया है जहां पर सौ बेड की व्यवस्था की गई है। यहां पर उन मरीजों का इलाज होगा जिन्हें लेवल वन कोविड-19 हेल्थ केयर फैसेलिटी की आवश्यकता है। प्रशासन की अनुमति के बाद अस्पताल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। मंगलवार को होटल पार्क प्लाजा के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं हाउसकीपिंग स्टाफ को हॉस्पिटल के इनफेक्शन कंट्रोल टीम, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट टीम एवं हाउसकीपिंग प्रभारी ने ट्रेनिंग प्रदान की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि कर्मचारियों को पीपीई किट कैसे पहननी है एवं कैसे उतारनी है। इसके साथ ही पीपीई किट डिस्पोजल तक की समस्त जानकारियां प्रदान की गई। अस्पताल के डॉक्टरों एवं इनफेक्शन कंट्रोल टीम ने पूरे होटल का मुआयना किया। इस अस्पताल में कोविड-19 के उन पॉजिटिव मरीजों जो अपने को सेल्फ कोरेंटाइन करना चाहते हैं, रखा जायेगा। इन मरीजों को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के आपातकालीन विभाग में डॉक्टरों से संपर्क करना पड़ेगा और वहीं से उनकी स्क्रीनिंग करके उन्हें अस्पताल के निकट ही स्थित होटल प्लाजा में शिफ्ट कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in