playing-with-the-lives-of-students-and-teachers-without-conducting-the-vaccination-examination-ajay-kumar-lallu
playing-with-the-lives-of-students-and-teachers-without-conducting-the-vaccination-examination-ajay-kumar-lallu

बिना वैक्सिनेशन परीक्षा कराना छात्रों एवं शिक्षकों के जीवन से खिलवाड़ : अजय कुमार लल्लू

लखनऊ, 31 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने व बिना वैक्सिनेशन कराए परीक्षा कराने के विरोध में डिजिटल धरना देकर प्रदर्शन किया। लखनऊ में स्वयं धरने का नेतृत्व करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बिना वैक्सिनेशन परीक्षा कराये जाने की योगी सरकार की छात्रों और शिक्षकों को मौत के मुंह में ढकेलने की नीति पर काम कर रही है। योगी सरकार प्रदेशवासियों के साथ निरन्तर संवेदनहीनता के सीमाएं लांघ कर जीवन को खतरे में डालकर सब कुछ ठीक होने का फर्जी आंकड़ों के बल पर झूठा दावा कर मानवता के साथ पाप कर रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि परीक्षाओं के पूर्व सभी छात्र, छात्राओं, अध्यापकों के साथ परीक्षा में ड्यूटी करने वाले समस्त कर्मचारियों का वैक्सिनेशन कराया जाए, वैक्सिनेशन के बाद ही परीक्षायें आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा कि छात्र, छात्राओं, अध्यापकों व कर्मचारियों के भविष्य व जीवन से खिलवाड़ न किया जाए। कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। सरकार के बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी स्वयं वह और उनकी पत्नी दोनों की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर रहते 2016-17 में कुल आय 24 लाख रू0 से अधिक थी, जिसमें सतीश द्विवेदी की उस वर्ष आय 17 लाख रू0 से अधिक थी, 36 लाख की चल सम्पत्ति व 76 लाख अचल सम्पत्ति के मालिक थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नौकरी से त्यागपत्र देने से न अपराध कम हो जाता और न ही समाप्त हो जाता है। वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री बनने के बाद जिस तरह भ्रष्टाचार कर करोड़ों रूपये की बेशकीमती जमीन सतीश द्विवेदी ने अपने परिजनों के नाम खरीदी है वह आय से अधिक सम्पत्ति का गम्भीर प्रकरण है। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने के साथ आय से अधिक अर्जित सम्पत्तियों को जब्त कर उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार, सत्ता के दुरुपयोग व आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए। पूरे प्रदेश में आज के डिजिटल धरने में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, विधायक नरेश सैनी, सुहेल अंसारी एवं मसूद अख्तर, पूर्व सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी0एल0 पुनिया, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in