piku-beds-should-be-made-in-the-old-women39s-hospital-not-in-the-new-women39s-hospital
piku-beds-should-be-made-in-the-old-women39s-hospital-not-in-the-new-women39s-hospital

नए महिला अस्पताल में नहीं, खाली पड़े पुराने महिला अस्पताल में बनाया जाए पीकू बेड

-कांग्रेस पार्षद दल के नेता ने जिलाधिकारी से की मांग गाजियाबाद, 24 मई(हि.स.)। कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए संयुक्त जिला महिला अस्पताल के ओपीडी विभाग में पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट बेड (पीकू) का स्थान बदलते हुए इसी की बगल में खाली पड़े पुराने महिला अस्पताल में बनाने की मांग उठी है। यह मांग कांग्रेस पार्षद दल के नेता व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ज़ाकिर अली सैफी ने की है। उन्होंने एक ज्ञापन सोमवार को जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में जाकिर ने कहा है कि नए संयुक्त जिला महिला अस्पताल में ना तो इतना स्पेस है कि उसमें करोड़ों से की लागत से पीकू बनाया जाए और ना ही भविष्य में उचित रहेगा । जाकिर ने कहा है कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर बच्चों को के कोरोना के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पीकू बनाने का निर्णय जिले के स्वास्थ्य विभाग ने लिया है। उन्होंने कहा जिसे नए जिला महिला अस्पताल में ओपीडी वार्डबनाये जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि पु नए जिला महिला अस्पताल में की ओपीडी में इसे बनाने का कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि पहले ही वहां जगह कम है ऊपर से फिलहाल कोरोना के चलते ओपीडी बंद है। जब कोरोना खत्म हो जाएगा ओपीडी को चालू करना पड़ेगा । उस स्थिति में करोड़ों की लागत से बनने वाले पीकू बेड को यहां से या तो हटाना पड़ेगा या फिर ओपीडी अन्यत्र शिफ्ट करनी पड़ेगी। दोनों ही स्थितियों में सरकार का करोड़ों रुपया बेकार चला जाएगा और इस शहर की जनता अपने नौनिहालों की इलाज के लिए बनने वाली बड़ी सुविधा से वंचित रह जाएगी। जाकिर ने कहा है कि इसी अस्पताल के बगल में जिले का पुराना जिला महिला अस्पताल है जो खाली पड़ा हुआ है और वहां जगह भी पर्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि इस पीकू बेड को पुराने खाली पड़े जिला महिला अस्पताल में स्थापित किया जाए तो उचित रहेगा। जिसके बाद जिले की जनता को स्थायी रूप से एक बड़ी सुविधा मिल सकेगी ।उसे बाद में कहीं शिफ्ट करने की जरूरत भी नहीं रहेगी । उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले पर गंभीरता पूर्वक विचार करके स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करें कि पीकू बेड नए जिला महिला अस्पताल के स्थान पर खाली पड़े पुराने महिला अस्पताल में बनाया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in