people-will-be-made-aware-of-mosquito-borne-diseases-by-making-a-microplan
people-will-be-made-aware-of-mosquito-borne-diseases-by-making-a-microplan

माइक्रोप्लान बनाकर लोगों को मच्छरजनित रोगों के प्रति सावधान किया जायेगा

- संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक और फाइलेरिया ‘आईडीए’ अभियान एक जुलाई से चलेगा - घर-घर खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा वाराणसी,19 जून (हि.स.)। मानसून के सक्रिय होने के बाद लगातार हो रही बारिश, बदलते मौसम और जल भराव से मच्छर जनित बीमारियों व संचारी रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सतर्क है। इस मौसम में मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, चिकनगुनिया रोग पर नियंत्रण के लिए प्रति वर्ष की भांति दस्तक अभियान एक जुलाई से पूरे माह तक चलाया जायेगा। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले के ब्लॉकों के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत ये अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने शनिवार को बताया दस्तक अभियान के साथ जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आइवर्मेक्टिन-डीईसी-एल्बेण्डाजोल ‘आईडीए’ कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। आईडीए कार्यक्रम में आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अपने समक्ष कराएंगी। उन्होंने बताया कि सभी अभियानों के लिए कोविड के नियमों का पालन करते हुए दस्तक अभियान में आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर जायेंगी। तैयारियां शुरू, टास्क फोर्स की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दस्तक अभियान की जिले में अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स की बैठकें की जा रही हैं। अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संवेदीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संचारी रोग मच्छरों से फैलने वाला वह संक्रामक रोग हैं जो किसी न किसी रोग जनित कारको (रोगाणुओं) जैसे प्रोटोजोआ, कवक, जीवाणु, वायरस आदि के कारण होता है, जो गुणात्मक रूप से एक शरीर से दूसरे शरीर में फैलता है। मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार, एईएस-जेई, कालाजार के साथ-साथ वर्तमान में कोरोना इत्यादि संक्रामक रोगों के उदाहरण हैं। इन रोगों से जागरुकता व साफ-सफाई के माध्यम से ही बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित सभी सरकारी चिकित्सालयों समेत सभी सीएचसी,पीएचसी पर संचारी रोगों की जांच और इलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। अभियान में 11 विभाग शामिल सीएमओ ने बताया कि इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित 11 विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज/ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग एवं उद्यान विभाग शामिल किये गए हैं। इस अभियान में यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, पाथ, पीसीआई, एनपीएसपी से भी सहयोग लिया जाएगा। माइक्रोप्लान बनाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि, माइक्रोप्लान बनाकर अधिक से अधिक लोगों को मच्छरों के माध्यम से फैलने वाली बीमारियों बारे में बताया जाएगा और इन रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी जायेगी। एक जुलाई से शुरू हो रहे सभी अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माइक्रोप्लान के तहत घर-घर जाकर दस्तक देंगी। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वह घर में और आस-पास जल जमावन होने देने, साफ-सफाई रखने, ताजा भोजन करने, पानी उबाल कर पीने, साबुन से हाथ अच्छी तरह से धोने, खुले में शौच से नुकसान आदि के बारे में जागरूक करेंगी। अभियान में ‘हर रविवार मच्छरों पर वार’ पर भी जोर दिया जाएगा ताकि हर परिवार सुरक्षित हो सके। डॉ. कनौजिया ने बताया कि अभियान में घर-घर भ्रमण के दौरान आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुखार के रोगियों की सूची, आईएलआई (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षणयुक्त की सूची एवं कुपोषित बच्चों की सूची भी तैयार करेंगे। बुखार होने पर क्या करें बताया जायेगा जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पांडेय ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान में संक्रमण से बचने बुखार होने पर “क्या करें, क्या न करें” का प्रत्येक प्रमुख स्थान पर प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही दस्तक अभियान के साथ-साथ फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी लोगों (दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और पूर्व से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को छोड़कर) फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in