people-are-ill-due-to-contaminated-water-in-mahagunapuram-society
people-are-ill-due-to-contaminated-water-in-mahagunapuram-society

महागुनपुरम सोसायटी में दूषित पानी से लोग बीमार

गाजियाबाद, 20 मार्च (हि.स.)। एनएच -9 पर महागुनपुरम सोसायटी में शनिवार को अचानक बड़ी संख्या में लोग उल्टी और दस्त के कारण बीमार हो गए। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। लोगों का कहना है कि बीमारी का कारण दूषित पानी की आपूर्ति है। सूचना पर सीएमओ डाॅ. एनके गुप्ता और सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार मौके पर पहुंचे। वहां पर कैंप लगाकर लोगों को दवाई दी गई। महागुनपुरम सोसायटी के तीन टावरों गायत्री, विनायक और सिद्धि में शनिवार को बच्चों और बड़ों की हालत बिगड़नी शुरू हो गयी। स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार को यहां की पानी की टंकी की सफाई की गई थी, जिसके बाद जब लोगों ने उस पानी का इस्तेमाल किया तो वह बीमार पड़ने शुरू हो गए। आननफानन में स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां लोगों का इलाज कर रही है और पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जबकि कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले की जानकारी मिलते ही जिला मलेरिया अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुँचें और सोसायटी के लोगों से पानी को उबाल कर पीने की अपील की। उन्होंने टँकी की जांच के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in