pda-frees-25-thousand-square-meters-of-illegal-possession
pda-frees-25-thousand-square-meters-of-illegal-possession

पीडीए ने अवैध कब्जे की ढाई हजार वर्गमीटर भूमि करायी मुक्त

प्रयागराज, 30 जनवरी (हि.स)। प्रदेश सरकार के निर्देश एवं मंशानुरूप प्रयागराज में लगातार अवैध निर्मित भवनों को नियमानुसार गिराने तथा उनके कब्जे से मुक्त कराने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम में शनिवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में 2500 वर्गमीटर प्राधिकरण की भूमि अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी। इस दौरान शातिर अपराधी लुकमन उर्फ नाटे एवं साबू द्वारा अवैध निर्मित भवन को ध्वस्त कराकर इनके कब्जे से प्राधिकरण की भूमि मुक्त करायी गयी। कालिन्दीपुरम् आवास योजना के मुख्य मार्ग के प्रारम्भ स्थल कसरिया रोड तिराहे पर स्थित उक्त योजना में प्राधिकरण की अध्याप्त-कब्जा प्राप्त भूमि पर किये गये अन्य अवैध कब्जों को हटवाकर विभाग के कब्जे में लेने की कार्यवाही की गयी। इसी योजना में प्राधिकरण की भूमि पर स्थित अन्य चार कब्जेदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। इनको सुनवाई का अवसर प्रदान कर नियमानुसार प्राधिकरण की भूमि कब्जे से मुक्त करायी जायेगी। आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज की कार्यवाही में लगभग 2500 वर्गमीटर प्राधिकरण की भूमि अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी। जिस पर भूखण्ड सृजित कर नियमानुसार आवंटित किया जायेगा। कार्यवाही के दौरान अवर अभियंता पी.एन पाण्डेय द्वारा भवन संख्या 46 न्याय मार्ग पर श्रीमती किरन लूथरा पत्नी गुलशन लूथरा व अन्य द्वारा अवैध रूप से संचालित इम्पीरियर गेस्ट हाउस व डायनस्टी रेस्टोरेंट को सील किया गया। इस अवसर पर श्री पाण्डेय के अतिरिक्त अपर नगर मजिस्ट्रेट पी.सी मौर्या, क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र तिवारी, शुभम टोडी, क्षेत्रीय अवर अभियंता जे.एम सिंह, राहुल सिंह, ए.के चतुर्वेदी सहित पुलिस एवं पीएसी बल तथा पीडीए प्रवर्तन टीम उपस्थित रही। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in