panchayat-elections-will-be-written-on-the-strength-of-workers-to-create-history-dr-ra-verma
panchayat-elections-will-be-written-on-the-strength-of-workers-to-create-history-dr-ra-verma

कार्यकर्ताओं के बल पर पंचायत चुनाव में जीत का इतिहास रचेंगे : डॉ आर ए वर्मा

- नामाकंन के अन्तिम दिन भाजपा के 23 अधिकृत प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया सुलतानपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य के 23 अधिकृत प्रत्याशियों ने गुरूवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा, विधायक सूर्यभान सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला संयोजक व महामंत्री घनश्याम चौहान एवं पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने से पहले पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में पार्टी के विधि विशेषज्ञ राजेश द्विवेदी एड. एवं जिला मंत्री अरविंद श्रीवास्तव ने नामाकंन पत्र की विधिवत जांच की। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने कहा कार्यकर्त्ताओं के बल पर पंचायत चुनाव में जीत का इतिहास रचेंगे। उन्होंने पार्टी के टारगेट-35 प्लस के लिए कार्यकर्त्ता व पदाधिकारियों को पूरी ताकत से जुट जाने का आह्वान किया। डाॅ वर्मा ने बताया की वार्ड नम्बर 1 के प्रत्याशी मानस वर्मा के स्थान पर हरपुर के प्रधान माधव वर्मा को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। मानस वर्मा अपना नामांकन पत्र वापस लेंगे। जिला प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने ने बताया कि आज नामाकंन दाखिल करने वालों प्रमुख रूप से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह वार्ड 25 से, भाजपा के निवर्तमान जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा की पत्नी आशा मिश्रा वार्ड 36 से, मधु उपाध्याय वार्ड 9, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामेन्द्र प्रताप सिंह वार्ड 43, पूर्व सांसद प्रतिनिधि संदीप कुमार मिश्रा वार्ड 21, राजेश शुक्ला वार्ड 16, सुशीला शुक्ला वार्ड 3, भाजपा नेति फेकूराम वार्ड 10, श्रीमती तिवारी वार्ड 31, विनोद मिश्रा 45, सुशीला 40, बद्रीनाथ यादव 27, मीरादेवी 19, नींबूलाल 6, दिनेश श्रीवास्तव 37, उर्मिला सोनी 38, प्रियंका सिंह 26, ऊषा दूबे 28, अमित कुमार त्यागी 44, गीतादेवी 32, जगदीश चौरसिया 42, 41 से सुमनराव कोरी सहित सभी 23 अधिकृत प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in