panchayat-elections-rejected-candidates-of-bsp-won-on-reserved-seats-in-up---mayawati
panchayat-elections-rejected-candidates-of-bsp-won-on-reserved-seats-in-up---mayawati

पंचायत चुनाव: उप्र में आरक्षित सीटों पर जीते निर्दल उम्मीदवार बसपा के - मायावती

लखनऊ, 06 मई(हि. स.)। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत सारी आरक्षित सीटों पर लड़कर जीते निर्दल उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी के ही हैं। जो आम सहमति न बन पाने के कारण बसपा का झंडा बैनर लेकर निर्दल चुनाव लड़कर जीते हैं। बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में सत्ता और सरकारी मशीनरी का भारी दुरुपयोग एवं विरोधी पार्टियों द्वारा अपार धन बल के अनुचित इस्तेमाल के बावजूद बहुजन समाज पार्टी के लगभग पूरे प्रदेश में जो रिजल्ट प्रदर्शित किया है, वह अति उत्साह वर्धक है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रिजल्ट नई उर्जा जोश भरने और हौसले को बुलंद करने वाला है। मायावती ने कहा कि इसके लिए प्रदेश की जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त है। यहां कहना है कि प्रदेश में कई आरक्षित सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार कामयाब हुए हैं, उनमें से ज्यादातर वास्तव में बसपा के ही जुड़े हुए लोग हैं। जिन्होंने खासकर रिजर्व सीटों पर आम सहमति नहीं बनने पर अपने बूते चुनाव लड़के जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि बसपा समर्थित उम्मीदवार के लिए आम सहमति बन गई, वहां बसपा का अच्छा रिजल्ट आया। जिन जिलों में आम सहमति नहीं बनने के कारण एक-एक सीट पर कई लोग बसपा का झंडा बैनर आदि लेकर चुनाव लड़े, ऐसी सुरक्षित सीटों पर पार्टी के कई कई उम्मीदवार खड़े होने की वजह से नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि जिसका फिर ज्यादातर लाभ विरोधी पार्टियों को पहुंच गया। इससे काफी कुछ सीख कर अब बसपा पार्टी के लोग ऐसी गलती नहीं करेंगे, उनसे ऐसी पूरी उम्मीद है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in