panchayat-elections-anti-booth-capturing-squad-made-in-etawah
panchayat-elections-anti-booth-capturing-squad-made-in-etawah

पंचायत चुनाव: इटावा में एंटी बूथ कैप्चरिंग स्क्वॉड बना

इटावा, 18 अप्रैल(हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उप्र के इटावा की चंबल घाटी ने पुलिस के सेना स्टाइल में हाई अलर्ट किया है। कभी कुख्यात डाकुओं के प्रभाव वाले इलाके के तौर पर विख्यात रहे चंबल में दर्जनों की तादात में डाकू रहे हैं। आज के समय में कोई भी डाकू मौजूद नहीं है, लेकिन फिर भी पुलिस ने इस बीहड़ी इलाके पर पैनी नजर बनाई हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीहड़ में पुलिस की इस एक्सरसाइज के जरिए अराजक तत्वों पर नियंत्रण रखने का पुलिस का इरादा है। चकरनगर में पुलिस उपाधीक्षक दरवेश कुमार सिंह ने एंटी बूथ कैप्चरिंग स्क्वाॅड का भी गठन किया है जिसके जरिये बूथ कैप्चरिंग रोकने की ना केवल कोशिश की जायेगी, बल्कि किसी भी परिस्थतियों में हालात को नियंत्रित करने का भी काम किया जायेगा। चकरनगर के सीओ दरवेश कुमार बताते हैं कि इस हाई अलर्ट के जरिए पुलिस का इरादा उपद्रवी तत्वों को सजग करना है ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना कर सके। सीओ दरवेश कुमार पुलिस बल के साथ चंबल इलाके के दर्जनों गांव में भ्रमण करते देखे गए। उन्होंने पुलिस की मुस्तैदी के लिए पुलिसजनों की एक माॅकड्रिल भी करायी। सीओ दरवेश कुमार ने एक स्कूल परिसर के बाहर अपने हाथों में एके-47 लेकर पुलिस वर्दी में ही जमीन पर लेट छोटा सा प्रदर्शन करके साथी पुलिसजनों में जोश भर दिया। इसके अलावा स्कूल भवन पर चढ़ने के लिए किसी अन्य सहारे के बजाय खुद सीओ दरवेश कुमार सिंह ने दीवार के सहारे खड़े हुए और दीवार पर चढ़ने वाले दर्जनों पुलिस जवानों को अपने पैरों पर पैर रखकर चढ़ने का माध्यम बनाकर सभी को उत्साहित कर दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी चकरनगर दरवेश कुमार, थानाध्यक्ष अतुल कुमार लखेरा, सहसों गंगादास गौतम, भरेह गोविंद हरी वर्मा, बिठौली अमनमणि त्रिपाठी के अलावा बड़ी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in