oxygen-should-be-given-to-the-needy-people-with-hospitals-uninterrupted-the-officer-in-charge
oxygen-should-be-given-to-the-needy-people-with-hospitals-uninterrupted-the-officer-in-charge

अस्पतालों के साथ जरूरतमंद लोगों को निर्बाध रुप से दी जाए आक्सीजन: प्रभारी अधिकारी

- ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की कार्ययोजना बनाएं औषधि विभाग लखनऊ, 30 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है और जनपद में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। औषधि विभाग कार्ययोजना बनाकर कोविड और नॉन-कोविड अस्पतालों के साथ जरूरतमंद लोगों को निर्बाध रुप से ऑक्सीजन उपलब्ध कराएं। यह बातें शुक्रवार को कोविड प्रभारी अधिकारी डा. रोशन जैकब ने कही। ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने के सम्बंध में प्रभारी अधिकारी, कोविड 19 डा. रोशन जैकब ने गोकुल गैस तालकटोरा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। आम जनमानस अफवाहों पर कतई ध्यान न दे। उन्होंने जनपद के सभी सात फिलिंग स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण करने एवं कोविड 19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के निर्देश दिए। जिससे कि कोविड हास्पिटलो में ऑक्सीजन की सप्लाई में कोई समस्या न आये। प्रभारी अधिकारी ने कहा कि जनपद के सात फिलिंग स्टेशनों से केवल डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को ही ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित कराई जाए। नॉन कोविड और आम जनमानस को ऑक्सीजन की सप्लाई के सम्बंध में औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया कि जनपद में ऑक्सीजन सप्लाई के होलसेल ट्रेडर जो कि औषधि विभाग में रजिस्टर्ड है उनकी सूची निकाली जाए और क्षेत्रवार नानकोविड व आमजनमानस को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की कार्ययोजना बनाई जाए, ताकि एक ही स्थान पर ज्यादा भीड़ न एकत्रित हो और सभी को निर्बाध ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके। इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, औषधि निरीक्षक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in