ऑक्सीजन कालाबाजारी : छत्तीस हजार में बेंच रहे थे ऑक्सीजन सिलेण्डर, तीन गिरफ्तार

oxygen-black-marketing-oxygen-cylinders-were-sold-for-thirty-six-thousand-three-arrested
oxygen-black-marketing-oxygen-cylinders-were-sold-for-thirty-six-thousand-three-arrested

- कुशीनगर, आजमगढ़ व गोरखपुर के हैं एक-एक अभियुक्त गोरखपुर, 19 मई (हि.स.)। औषधि विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें गोरखपुर, कुशीनगर और आजमगढ़ के एक-एक आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इनकी गिरफ्तारी धर्मशाला ओवर ब्रिज के नीचे एक भरे हुए जम्बो ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर के साथ हुई। आरोप है कि ये एक सिलेण्डर को 36 हजार रुपये में बेंच रहे थे। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में गोरखपुर जनपद के जितेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र गणेश विश्वकर्मा, निवासी बड़े काजीपुर, थाना तिवारीपुर के अलावा आजमगढ़ निवासी सिद्वार्थ यादव पुत्र प्रवीण यादव, निवासी सठियांव, थाना मुबारकरपुर और कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र का कोटवा निवासी रोशन सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह शामिल हैं। बुधवार को पुलिस ने दावा किया कि इन तीनों द्वारा संगठित रूप से ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी की जा रही थी। ये निर्धारित मूल्य की बजाय 36 हजार रुपये एक सिलेण्डर को बेंच रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर गोरखपुर में तैनात औषधि निरीक्षक जय सिंह, गोरखनाथ थाना में तैनात उपनिरीक्षक ओंकारनाथ श्रीवास्तव और कांस्टेबल महेन्द्र यादव की टीम ने इन्हें धर-दबोचा। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in