outpost-in-charge-gave-blood-to-the-youth-injured-in-the-accident-performed-the-religion-of-humanity
outpost-in-charge-gave-blood-to-the-youth-injured-in-the-accident-performed-the-religion-of-humanity

चौकी प्रभारी ने दुर्घटना में घायल युवा को दिया खून, निभाया इंसानियत का धर्म

वाराणसी,07 जून (हि.स.)। कोरोना काल में कुछ पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य के साथ इंसानियत का धर्म भी निभा रहे है। पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंचकर दूसरों का जीवन बचा रहे हैं। इससे समाज में खाकी के प्रति सम्मान का भाव भी दिखता है। सोमवार को ऐसा ही मामला सामने आया। पाण्डेयपुर निवासी राजेश सिंह सड़क दुर्घटना में घायल होकर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती है। उनका तत्काल ऑपरेशन होना था और उसके लिए रक्त की आवश्यकता थी। समाजसेवी युवक सौरभ मौर्य की सूचना पर सोमवार को पान दरीबा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मिथिलेश यादव तत्काल बीएचयू पहुंचे और घायल राजेश के लिए रक्तदान किया। उप निरीक्षक के इस मानवीय कार्य पर घायल के परिजनों ने कृतज्ञता जताई। वहीं, सोशल मीडिया में भी लोगों ने जमकर सराहना की। साथी पुलिस कर्मियों ने भी उप निरीक्षक का उत्साह बढ़ाया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in