outbreak-of-corona-in-hapur-16-infected-patients-found
outbreak-of-corona-in-hapur-16-infected-patients-found

हापुड़ में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 16 संक्रमित रोगी मिले

हापुड़, 05 अप्रैल (हि. स.)। जनपद में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। सोमवार को जनपद में कोरोना से संक्रमित 16 रोगी मिले। कोरोना का प्रकोप बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता और कोरोना की जांच प्रक्रिया बढ़ा दी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रेखा शर्मा ने बताया कि पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर आने के साथ-साथ जनपद में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को जनपद में कोरोना से संक्रमित 16 रोगी पाए जाने से वह चिंतित हैं। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्क रहने और जांच प्रक्रिया को तेज करने के आदेश दिए हैं। कोरोना के टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाई गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को कलक्टरगंज में चार, श्रीनगर में दो, राजीव विहार में एक, रामगढ़ी में दो, अपर जिलाधिकारी आवास में पांच, शिवालिक बैंक कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी और दिल्ली मार्ग स्थित अर्जुन नगर में एक-एक रोगी मिला है। सभी रोगियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करने और आपस में शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका लगने के बाद भी सावधानियां बरतना बेहद आवश्यक है। हिन्दुस्थान समाचार/ विनम्र व्रत/दीपक

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in