our-goal-is-to-save-the-life-of-the-patient-mandalayukta
our-goal-is-to-save-the-life-of-the-patient-mandalayukta

मरीज के जीवन को बचाना हमारा लक्ष्य : मण्डलायुक्त

- जालौन में एल-3 वार्ड में तीमारदारों का अंदर जाना खतरा, इसे रोका जाए झांसी, 05 मई (हि.स.)। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने बुधवार को आयुक्त सभागार में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर संक्रमित मरीजों को मिल रहे उपचार व सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। कहा कि पूरा फोकस मरीज की जिंदगी को बचाने में होना चाहिए। उनके लिए समय से ऑक्सीजन, दवाओं, वेंटीलेटर की उपलब्धता हो। उन्होंने जिलेवार बिंदुवार समीक्षा की। मंडलायुक्त ने मरीजों को प्रॉपर इलाज कैसे उपलब्ध कराया जाए, की जानकारी लेते हुए कहा कि मरीजों की जान बचाना प्राथमिकता है। इसके लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता करें। उन्होंने मेडिकल कॉलेज सहित अन्य सरकारी व प्राइवेट नर्सिंग होम एल-1 और एल-2 की सुविधाओं के साथ मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उन्हें ऑक्सीजन कैसे और किस मात्रा में वितरित की जा रही है, की जानकारी ली। कहा, किसी भी दशा में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। बैठक में बताया गया कि एमएलबी में 14 हजार एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति व अन्य सरकारी व प्राइवेट नर्सिंग होम में 20.15 एमटी की आपूर्ति मांग के अनुसार की जा रही है, कोई समस्या नहीं है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 70 वेंटीलेटर कार्यरत हैं। डॉ. एनएस सिंह ने बताया कि 25 वेन्टीलेटर में से 15 को ठीक करा लिया गया है। जल्द ही अन्य वेंटीलेटर ठीक कराते हुए उपयोग में लेना प्रारम्भ कर दिया जाएगा। डॉ.सेंगर ने बताया कि जनपद ललितपुर से आए 10 वेंटीलेटर अभी इंस्टॉल कराए जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि मरीजों को वेंटीलेटर तक ना पहुंचने दिया जाए, उससे पूर्व ही उसे स्वस्थ किया जाए। मंडलायुक्त ने पूंछा मेडिकल कॉलेज में स्थापित आरटापीसीआर की रिपोर्ट में समय क्यों लग रहा है, सैंपल के रिजल्ट लम्बित क्यों है। डॉ. नमिता ने बताया कि आरटीपीसीआर मशीन की क्षमता 3000 है परंतु 3400 का परीक्षण किया जा रहा है। जल्द ही 5 आरटीपीसीआर मशीन क्रियाशील हो जाएंगी। झांसी, ललितपुर के साथ महोबा जिलों से भी सैंपल प्राप्त हो रहे हैं और परिणाम 24 से 48 घंटे में दिए जा रहे हैं। मंडलायुक्त ने कहा जालौन में कोविड-19 के एल-3 वार्ड में तीमारदार संक्रमित मरीज के साथ रह रहे हैं। यह बेहद खतरनाक है, इसे कड़ाई से रोका जाए। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in