opposing-the-government39s-anti-people-policies-on-the-streets-by-adding-youth-to-the-organization
opposing-the-government39s-anti-people-policies-on-the-streets-by-adding-youth-to-the-organization

युवाओं को संगठन में जोड़कर सरकार की जनविरोधी नीतियों का सड़कों पर करेंगे विरोध

झांसी, 14 फरवरी (हि.स.)। रविवार को शिवाजी नगर स्थित नमन विवाह घर में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक युवा नेता युवराज सिंह यादव के संयोजन में, प्रदेश सचिव राहुल रिछारिया के मुख्य आतिथ्य एवं अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि केंद्र व प्रदेश की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत है। संगठन में युवाओं को जोड़कर सड़कों पर संघर्ष किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल रिछारिया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत है। संगठन में युवाओं को जोड़कर सड़कों पर संघर्ष किया जाएगा। शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की नौजवान विरोधी नीतियों के कारण युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। उन्हें रोजगार देने की जगह रोजगार छीनने का काम कर रही है। कार्यक्रम संयोजक युवराज सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार जहां ऐक ओर देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रही है।वहीं दूसरी ओर कांग्रेस शासन काल की उपलब्धियों को मिटाने का काम कर रही है।ये सरकार नकारातमक सोच को लेकर नफरत की राजनीति कर रही है। बैठक को श्रीमती नीता अग्रवाल, डॉ विजय भारद्वाज, अभिषेक प्रताप सिंह, गौरव जैन, दीपक शिवहरे, मीना आर्य, अखलाक मकरानी, अमीरचंद आर्य, पंकज मिश्रा, जीशान रजा आदि ने संबोधित किया। बैठक में राधवेंद्र नायक, मुमताज खान, मनोज सचान, रामबाबू राजपूत, रमेश गुप्ता, उमेश पटेल, अरविंद तिवारी, रोहित केसरिया, मुकेश कुमार, आकाश, प्रखर सचान, राजेश परिहार, अनस खान, दिव्यांशु, पीयूष यादव, सचिन श्रीवास, अभिषेक दिक्षित, अभिषेक दादू, वैष्णव पाराशर, सुनील नायक, जे के दोहरे, दुलीचंद कुशवाहा, सोहेल खान, प्रदीप दुबे,प्रत्युष गुप्ता,सचिन पंडा,राजा जायसवाल, सन्नी जायसवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन जितेंद्र भदोरिया ने एवं आभार सौरभ पाठक ने व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in