open-university-social-science-vidya-branch-organized-a-camp-in-chandi-village
open-university-social-science-vidya-branch-organized-a-camp-in-chandi-village

मुक्त विवि : समाज विज्ञान विद्या शाखा ने चांडी गांव में लगाया कैम्प

नए शैक्षिक सत्र में गांवों में जलेगी शिक्षा की अलख प्रयागराज, 29 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में राज्यपाल के निर्देश एवं कुलपति प्रो. सीमा सिंह के निर्देशन में समाज विज्ञान विद्या शाखा ने चांडी टीएसएल नैनी प्रयागराज को गोद लिया है। गोद लिए गांव में मंगलवार को समाज विज्ञान विद्या शाखा ने वृक्षारोपण एवं कोविड-19 महामारी एवं बचाव के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। समाज विज्ञान विद्या शाखा प्रभारी प्रो. संतोष कुमार के नेतृत्व में सभी शिक्षकों के चांडी गांव पहुंचने पर वहां कौतूहल का माहौल बन गया। प्रो. संतोष कुमार ने बताया कि इस गांव में कैम्प लगाकर यहां के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं आत्मनिर्भरता के कार्यक्रम निरंतर किए जाएंगे। समाज विज्ञान विद्या शाखा के प्राध्यापकों ने गांव में जाकर महिलाओं से बातचीत कर उनको सरकारी योजना के बारे में बताया। साथ ही वर्तमान में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए टीकाकरण कराने पर जोर दिया गया। गांव के लोगों को बताया गया कि महामारी से डरना नहीं है अपितु सकारात्मक सोच के साथ कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया गया। महामारी के बारे में दी गई जानकारी से गांव की महिलाओं एवं बच्चों के बीच आत्मविश्वास का भाव दिखा। साथ ही मास्क, सेनीटाइजर, पंपलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पार्वती निषाद एवं प्रधान पति राजेश निषाद ने अध्यापकों का स्वागत किया एवं विश्वविद्यालय द्वारा गांव को गोद लेने पर हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। सुमंगल संस्था के अजीत ने विश्वविद्यालय के इस कार्यक्रम को समाज में बदलाव हेतु क्रांतिकारी कदम बताया। इस अवसर पर डॉ आनन्दानन्द त्रिपाठी, डॉ संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार, डॉ त्रिविक्रम तिवारी, डॉ दीपशिखा श्रीवास्तव, रमेश चंद यादव, मनोज कुमार आदि ने ग्रामीणों को विश्वविद्यालय की कार्य योजनाओं से अवगत कराया। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in