one-crore-building-to-be-opened-for-pilgrims-ajit-singh
one-crore-building-to-be-opened-for-pilgrims-ajit-singh

तीर्थयात्रियों के लिए खोली जाये एक करोड़ की इमारत : अजीत सिंह

चित्रकूट, 27 मई (हि.स.)। सीतापुर स्थित रैन बसेरा परिसर में यात्रियों के लिए बनी इमारत पिछले चार साल से धूल फांक रही है। एक करोड़ की लागत से बनी इस इमारत को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की मांग बुन्देली सेना ने जिलाधिकारी से की है। बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने गुरुवार को बताया कि सीतापुर स्थित रैन बसेरा परिसर में चार साल पहले सात कमरों और दो बड़े हाल वाली विशाल इमारत बनाई गई थी। इस इमारत को बनाने का उद्देश्य था कि तीर्थक्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं से आंशिक किराया लेकर कमरे व हाल दिए जाए। यहां पहले से दो मंजिला निशुल्क रैन बसेरा भी संचालित है। जो तीर्थयात्री परिवार के साथ या अलग रहना चाहते थे उनके लिए यह इमारत वरदान सिद्ध होती। पिछले चार साल से अधिक समय बीतने के बाद भी यह इमारत बेकार खड़ी है। नगर पालिका ने बीआरजीएफ फंड से इमारत का निर्माण कराया था। अभी भी ठेकेदार को पूरा भुगतान भी नहीं मिला है। इसे विभागीय लापरवाही ही कहेंगे कि शोपीस बनी इस इमारत को लेकर कोई गंभीर नहीं है। नगर पालिका के पिछले कार्यकाल में वर्ष 2017 में इमारत बन गई थी। नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र गुप्ता का कार्यकाल भी चार वर्ष बीत गया है, लेकिन भवन ज्यों का त्यों है। बुन्देली सेना ने जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल से मांग की है कि तीर्थयात्रियों के व्यापक जनहित को देखते हुए जल्द से जल्द इमारत का संचालन शुरू कराया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in