on-the-completion-of-seven-years-of-the-central-government-the-mp-sanitized-the-villages-with-his-own-hands
on-the-completion-of-seven-years-of-the-central-government-the-mp-sanitized-the-villages-with-his-own-hands

केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सांसद ने गांवों को अपने हाथों से किया सैनेटाइज

झांसी, 30 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज सांसद अनुराग शर्मा ने ग्राम राजापुर एवं बैदौरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अपने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों के बीच सेवा कार्य के साथ सेवा दिवस के रूप मे मनाया। इस दौरान सांसद ने स्वयं गांवों में अपने हाथों से सैनेटाइजेशन किया। सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी जनपद की बबीना विधानसभा अंतर्गत ग्राम राजापुर तथा बैदौरा की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए साफ-सफाई का निरीक्षण कर स्वयं गांव में सैनिटाइजेशन किया। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व 30 मई 2019 को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार भाजपा ने सरकार बनायी थी। इसी उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ता पूरे देश में सरकार की उपलब्धियों को सेवा दिवस के रूप में काम कर मना रहे हैं। सांसद अनुराग शर्मा ने स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर आशा कार्यकर्ताओं से भेंट की तथा मेडिकल कैंप लगवाकर ग्राम वासियों को कोरोना के प्रति सचेत करते हुए उन्होंने अपनी उपस्थिति में वैक्सीन लगवाई। यहीं नहीं पंडित विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के सौजन्य से बैद्यनाथ द्वारा निर्मित आयुष काढ़ा, सैनिटाइजर तथा मास्क भी वितरित किया। सांसद ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए ग्राम में वृक्षारोपण भी किया। ग्राम राजापुर में गौशाला के निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने बड़ी गौशाला की मांग की है, जिसके लिए सांसद ने उपस्थित अधिकारियों को जमीन का चुनाव कर आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम, सीएमओ, डीडीओ, डीपीआरओ, वीडीओ बबीना, जिलामहामंत्री जगत सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष अरविन्द राजपूत, ग्राम प्रधान, भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे। सेवा कार्य के लिए गांव-गांव गये भाजपाई जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत झांसी के ग्रामीण 64 सेक्टरों में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सेवा कार्य हेतु ग्राम सभा में गए। इस अवसर पर 64 सेक्टर में मन की बात कार्यक्रम हुआ इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने सैनिटाइजर दवाइयों की किट सेनेटरी पैड भाप मशीन व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए जागरूक किए गए। कहीं राशन भी बांटी गई। इस अवसर में जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने कहा कि इस वैश्विक महामारी काल में हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी और योगी जी ने जनता की सेवा के लिए दिन-रात एक कर लोगों को राहत सामग्री व उनके स्वास्थ्य लाभ हेतु भरसक प्रयास किए। इस अवसर पर गांव में जाकर प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, विधायक रवि शर्मा, विधायक राजीव सिंह पारीछा, जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, डॉक्टर कंचन जयसवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, संजीव सिंह ऋषि डॉक्टर, जगदीश चौहान, सुधीर सिंह, मनमोहन खेड़ा, जय देव पुरोहित, सुबोध, प्रदीप सराओगी, संजय दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक अमित श्रीवास्तव रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in