nutrition-fortnight-starts-from-wednesday-preparations-completed
nutrition-fortnight-starts-from-wednesday-preparations-completed

पोषण पखवाड़े का बुधवार से आगाज, तैयारियां पूरी

-पांच अलग-अलग विभाग होगे आयोजन के सहभागी हमीरपुर, 16 मार्च (हि.स.)। पोषण पखवाड़े की जिले में कल बुधवार (17 मार्च) से शुरुआत होगी। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अपने-अपने केंद्रों की पोषण वाटिका में चार फलदार और औषधियुक्त पौधों का रोपण कर उनकी देखरेख करनी होगी। कार्यक्रमों की श्रृंखला में पोषण पंचायतों के आयोजन के साथ-साथ ग्राम स्तर पर जनजागरूकता के प्रयास होंगे। इन कार्यक्रमों में पांच अलग-अलग विभाग आपसी समन्वय के साथ प्रतिभाग करेंगे। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त 1500 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार समस्त कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य कुपोषण पर वार करना है ताकि नौनिहाल बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिल सके। इसके साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं का भी उचित पोषण हो सके। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के अंतर्गत जनपद के समस्त केंद्रों में पोषण वाटिका में प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चार-चार औषधियुक्त व फलदार पौधों का रोपण करना होगा। इसकी देखरेख भी करनी होगी ताकि इन पौधों को वटवृक्ष का रूप दिया जा सके। उन्होंने बताया कि उनके विभाग द्वारा 22 मार्च को फूड एंड न्यूट्रिशन फारेस्ट्री एंड प्लांटेशन सम्मेलन, जबकि 27 व 28 मार्च को पोषण के पांच सूत्र और 29 एवं 30 मार्च को रेसिपी प्रतियोगिता के साथ-साथ मातृ समिति की चर्चा जैसे आयोजन किए जाने हैं। बाकी गतिविधियां पंचायती राज्य एवं ग्राम्य विकास विभाग, आयुष विभाग, उद्यान विभाग और नेशनल सीड्स कार्पाेरेशन लिमिटेड के स्तर से होनी हैं। उन्होंने बताया कि पोषण के पांच सूत्र कार्यक्रम के तहत एनीमिया, डायरिया, हैंडवॉश, स्वच्छता और पौष्टिक आहार के संबंध में जनजागरूकता फैलाई जाएगी। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल और हैंडवॉश के बारे में विशेष तौर से जानकारी दी जाएगी। डीपीओ सिंह ने बताया कि कल सुबह 11 बजे जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी पोषण पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही 31 मार्च तक जनपद के समस्त केंद्रों में इस पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कल ही उच्च पोषण युक्त वाले पौधों का प्रत्येक केंद्रों का वितरण कराया जाएगा। यह गतिविधियां भी होंगी हिस्सा 18 व 19 मार्च को पोषण पंचायतें होंगी। 20 व 21 मार्च को आयुष विभाग के माध्यम से पोषण के स्तर पर सुधार के लिए आयुष आधारित गतिविधियों पर चर्चा एवं जन जागरूकता कार्यक्रम होंगे। 22 मार्च को खाद्य एवं पोषण पर चर्चा के साथ ही पौधारोपण कराया जाएगा। 23 व 24 मार्च को योग सत्र चलेगा। 25 व 26 मार्च को आंगनबाड़ी केंद्र एवं समुदाय स्तर पर चार उच्च पोषण युक्त वाले पौधों का वितरण होगा। 27 व 28 मार्च को पोषण के पांच सूत्र आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम होंगे। 29 व 30 मार्च को जनपद एवं ब्लाक स्तरीय स्थानीय साग-सब्जियों पर आधारित रेसीपि का आयोजन होगा। 31 मार्च को आयुष अप्लीकेशन फॉर दा न्यूट्रीशियन सपोर्ट पर राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in