nsa-to-take-action-against-those-who-pollute-panchayat-elections-district-magistrate
nsa-to-take-action-against-those-who-pollute-panchayat-elections-district-magistrate

पंचायत निर्वाचन को दूषित करने वालों के खिलाफ होगी एनएसए की कार्रवाई : जिलाधिकारी

- संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र पर होगी वेबकास्टिंग, रहेगा पर्याप्त पुलिस बल, - कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कड़ाई से हो झांसी, 25 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) व जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के शुचितापूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए कहा कि आप सभी मजिस्ट्रेट हैं आपको अधिकार है कि क्षेत्र में कोई समस्या आती है तो आप कार्रवाई अवश्य करें। आप सभी योग्य एवं कुशल अधिकारी हैं, इसलिए आपको यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता, अनुभव और आपका विवेक की सफल एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन में सहयोगी रहेगा। गुरूवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी की सुविधानुसार सेक्टर व जोन बनाए गए हैं। एक सेक्टर में तीन ग्राम पंचायतें हैं, वहीं एक जोन में तीन सेक्टर हैं। प्रत्येक सेक्टर में छह से सात मतदेय स्थल तथा प्रत्येक जोन में पांच से छह न्याय पंचायतें हैं। उन्होंने कहा कि अभी से क्षेत्र का भ्रमण करना सुनिश्चित करें और मतदान स्थलों की स्थिति आधारभूत सुविधाएं एवं पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय की स्थिति को देख लें ताकि कमी होने पर उसे पूरा किया जा सके। निरीक्षण के दौरान पोलिंग पार्टी के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें तथा पार्टी के खाने पीने की व्यवस्था एसडीएम से बात कर सुनिश्चित कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को बताया कि तहसील स्तर पर सीडीओ, नगर आयुक्त सहित एडीएम वित्त एवं राजस्व, न्याय व प्रशासन को पंचायत निर्वाचन हेतु तैनात किया गया है जो आपकी समस्याओं का क्षेत्रवार निस्तारण करेंगे। उन्होंने कहा कि आपको एक ही दिन में चार चुनाव (सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत) कराने हैं। इस दौरान आपको संवदेनशील होकर समस्त दायित्वों का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि आप कमन्यूकेशन प्लान तथा रुट प्लान अवश्य अपने साथ रखें, यदि रुट प्लान में कोई संशोधन है तो अवश्य जानकारी दें। प्रशिक्षण सत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में नोडल यूनिट ब्लाक है। ब्लाक से ही पोलिंग पार्टी रवाना होंगी और स्ट्रांग रुम तथा मतगणना भी ब्लाक स्तर पर होगी। जनपद में 756 मतदान केन्द्र तथा 1676 मतदेय स्थल हैं, सभी मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी कैमरा उपलब्ध रहेगा। त्रिस्तरीय पंचायत समाान्य निर्वाचन-2021 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर बेसिक शिक्षा अधिकारी हरवंश कुमार ने बताया कि जनपद में 165 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 57 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही आठ सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं। उन्होंने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के दायित्वों की जानकारी देते हुये बताया कि आपके दायित्वो को चार चरणों में बांटा गया है। उन्होने प्रत्येक चरण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान गति के साथ कराना होगा ताकि समय से मतदान समाप्त हो सके। मतदान की गोपनीयता सर्वोपरि है, इसे सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने मतदान हेतु पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी सहित तीन मतदान कार्मिक होने की जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र में चैलेंज वोट, टेण्डर वोट के विषय में भी जानकारी दी। निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी की डायरी बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसी स्थिति में पीठासीन अधिकारी समय से डायरी भरना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण कार्मिक अधिकारी व एडीएम बी प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह ने भी सेक्टर व जोनल मस्ट्रिेट को सम्बोधित करते हुये निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण मतदान कैसे कराया जाए की जानकारी दी। इस मौके पर डीएफओ विष्णुकान्त मिश्रा, एडीएम न्याय संजय पाण्डेय, जेडीए कृषि एसएस चौहान, सचिव जेडीए त्रिभुवन विश्वकर्मा, एसडीएम मोंठ अतुल कुमार, गरौठा धीरेंद्र प्रताप सिंह, मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in