notices-issued-to-15-lease-holders-on-illegal-mining-in-morang-mines
notices-issued-to-15-lease-holders-on-illegal-mining-in-morang-mines

मौरंग खदानों में अवैध खनन पर 15 पट्टाधारकों को नोटिसें जारी

- ओवरलोडिंग के मामले में 76 मुकदमे भी दर्ज, 416 मामलों में वसूला गया 2.78 करोड़ का जुर्माना - ओवरलोडिंग में लगे लोकेशनबाजचिन्हित, फर्जी आईडी से ब्लैकमेल करने वालों पर होगी कार्रवाई हमीरपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। मौरंग के अवैध खनन और ओवर लोड ट्रकों को लेकर प्रशासन सख्त है। प्रशासन ने लोकेशनबाजों को चिंहित किया है। वहीं कुछ व्यक्ति फर्जी परिचय के सहारे पट्टाधारकों को पुराना वीडियो क्लिप दिखाकर ब्लैक मेल करने को भी चिंहित किया है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई शीघ्र होगी। अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि मौरंग का अवैध खनन और ओवर लोडिंग पर कार्रवाई जारी है। बताया पिछले जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित सात टीमों ने खनन पट्टों की आकस्मिक जांच की। जांच में 15 खनन पट्टों में कमियां पकड़ी हैं। इन पट्टाधारकों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। इस कार्रवाई में दो पट्टाधारकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। कहा, जनपद खनिज की ओवरलोडिग में बदनाम किया जाता है। जबकि ओवरलोडिंग में पकड़े गए अधिकांश वाहन जनपद बांदा की खदानों से खनिज लादकर आए हैं। बताया पकड़े गए वाहनों में 152 वाहन बांदा की खदानों से संबंधित थे। कहा लोकेशनबाजों पर भी कार्रवाई की जाएगी। कुछ लोकेशनबाजों को चिंहित किया है। कहा कि, संज्ञान में आया है कि कुछ व्यक्ति फर्जी परिचय के जरिए पट्टाधारकों को पुराना वीडियो क्लिप दिखाकर ब्लैक मेल करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। अवैध मौरंग व ओवर लोडिंग में वर्ष 2020-21 में 76 मुकदमे दर्ज हुए है। 416 प्रकरणों में 2.78 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला है। जबकि वर्ष 2019-20 में 49 मुकदमे दर्ज कराकर 381 प्रकरणों में 1.54 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया था। बताया कि खनिज में निर्धारित लक्ष्य 380 करोड़ के सापेक्ष 416.31 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई है। जबकि पिछले वर्ष 222.91 करोड़ राजस्व मिला था। गत वर्ष की तुलना में 86.76 फीसदी अधिक राजस्व मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in