not-only-shramdaan-people-are-making-people-aware-too-gomti-mitra-sant-kumar-pradhan
not-only-shramdaan-people-are-making-people-aware-too-gomti-mitra-sant-kumar-pradhan

श्रमदान ही नहीं लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं गोमती मित्र: संत कुमार प्रधान

सुलतानपुर, 09 मई (हि.स.)। गोमती मित्र मंडल का गठन ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हुआ था लेकिन मौजूदा परिप्रेक्ष्य में इस कोरोना संक्रमण काल के समय साफ सफाई का विशेष महत्व है और गोमती मित्र अपनी इस जिम्मेदारी को लेकर ना केवल सचेत है, बल्कि श्रमदान के साथ-साथ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं। गोमती मित्र मंडल के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ पदाधिकारी संत कुमार प्रधान ने यह बातें रविवार को कही। प्रवक्ता रमेश महेश्वरी ने कहा कि पिछले वर्ष भी गोमती मित्रों ने पूरी सेवा भाव के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई थी। इस वर्ष भी धाम पहुंचने वाले हर दीन-हीन,निर्धन को रहने के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था कराई जा रही है। नौ मई का साप्ताहिक श्रमदान इन्हीं उद्देश्यों के साथ संपन्न हुआ । श्रमदान में मुख्य रूप से मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह, राम क्विंचल मौर्या, सुनील कसौधन, मुन्ना सोनी, अरविंद सोनी, डॉ सुभाष आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in