Not only men, women are also better leaders: Avinav Thakur
Not only men, women are also better leaders: Avinav Thakur

पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी बेहतर नेतृत्वकर्ता हैं : अविनव ठाकुर

- युवा दिवस की पूर्व संध्या पर समाज कार्य विभाग द्वारा ‘‘नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास’’ विषयक वेबिनार का हुआ आयोजन झांसी, 11 जनवरी(हि.स.)। ‘‘अच्छा नेतृत्वकर्ता जीवन में आने वाली बडी से बडी परेशानियों से घबराता नहीं हैं, बल्कि वह सहजता के साथ उन चुनौतियों का सामना करता है। एक बेहतर नेतृत्वकर्ता समूह के सदस्यों को कुशलतापूर्वक कार्य करने के लिए ही प्रेरित नहीं करता, बल्कि उनकी कमजोरियों को दूर करने का भी प्रयास करता है, ताकि सदस्यों के व्यक्तित्व का विकास हो सके। समाज में यह पूर्वाग्रह है कि पुरुष ही बेहतर नेतृत्वकर्ता है, जबकि ऐसा नहीं है, पुरुषों की तुलना में, महिलाएं भी बेहतर नेतृत्वकर्ता होती हैं। उपरोक्त विचार समाज कार्य विभाग, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय द्वारा सहायतित राजीव गाँधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर ‘‘नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास’’ विषयक वेबिनार को मुख्य वक्ता के रुप में सम्बोधित करते हुए राजीव गाँधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र चण्डीगढ़ के मुख्य प्रशिक्षक अविनव ठाकुर ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने कम्फर्ट जोन को छोडना होगा। हमें जीवन की चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढना चाहिए। जीवन में आने वाले खतरों से हमें घबराना नहीं चाहिए, बल्कि सतर्कतापूर्वक उन खतरों का सामना करते हुए जीवनयापन करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय के साथ-साथ अपनी मनोवृत्ति में परिवर्तन लाना चाहिए। यदि सामाजिक स्थितियों के अनुसार हम स्वयं को ढालते हैं, तो अनेकों मानसिक परेशानियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम दूसरों से तुलना न करके स्वयं से ही तुलना करना चाहिए, क्योंकि सम्पूर्ण विश्व में दो व्यक्ति कभी समान नहीं होते, अतएव हमें दृढ संकल्पित होना चाहिए कि हमसे बेहतर कोई नहीं। वेबिनार के दौरान मुख्य वक्ता द्वारा अनेकों उदाहरणों के द्वारा प्रतिभागियों को नेतृत्व सम्बन्धी गुणों एवं व्यक्तित्व विकास के विषय में व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए डाॅ. यतीन्द्र मिश्रा ने आमंत्रित अतिथियेां को स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मुहम्मद नईम ने किया जबकि आमंत्रित अतिथियों का आभार डाॅ. अनूप कुमार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डाॅ. नेहा मिश्रा, श्रीमती गुंजा चतुर्वेदी सहित समाज कार्य संस्ािान के सभी विद्यार्थियों ने वेबिनार में सहभागिता की। वेबिनार के अन्त में, समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. आर.वी.एस.वर्मा के आकस्मिक निधन पर प्रतिभागियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in