no-need-to-ask-for-oxygen-from-other-states-up-is-becoming-self-sufficient
no-need-to-ask-for-oxygen-from-other-states-up-is-becoming-self-sufficient

दूसरे राज्यों से नहीं मांगना पड़ेगा ऑक्सीजन, आत्मनिर्भर हो रहा उप्र

- केंद्र सरकार को भेजे गए 167 प्लांट के प्रस्ताव - निजी मेडिकल कॉलेजों में भी लगाए जा रहे प्लांट, धनराशि की होगी प्रतिपूर्ति लखनऊ, 21 मई (हि.स.)। वह दिन दूर नही, जब उत्तर प्रदेश को दूसरे राज्यों से ऑक्सीजन नहीं मांगना पड़ेगा। बल्कि मौका पड़ने पर दूसरे राज्यों को देने की स्थिति में रहेगा। प्रदेश ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ चुका है। यह बातें शुक्रवार को सरकार के एक प्रवक्ता ने कही। प्रवक्ता ने बताया कि 485 ऑक्सीजन प्लांट में से 258 प्लांट पर काम चल रहा है। 33 प्लांट लग चुके हैं। 167 प्लांट के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। सीएम योगी ने निजी मेडिकल कॉलेजों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे निजी मेडिकल कॉलेज जिन्हें सरकार की ओर से टेकओवर किया गया है, उनमें अगर ऑक्सीजन प्लांट नहीं है, तो सरकार की ओर से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा और इसकी प्रतिपूर्ति निजी मेडिकल कॉलेजों को दी जाने वाली धनराशि से की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में 25 ऑक्सीजन प्लांट कार्य कर रहे हैं। पीएम केयर फंड से कुल 188 नए ऑक्सीजन प्लांट लगने हैं, जिसमें से पांच लग गए हैं और 16 पर काम चल रहा है। राज्य सरकार की ओर से 27, चीनी मिलों और आबकारी विभाग की ओर से 79, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से 10, सांसद निधि से छह और विधायक निधि से 37, स्टेट डिजास्टर रीलिफ फंड (एसडीआरएफ) से 25 और पाथ की ओर से दो ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। इसके अलावा सीएसआर फंड से 59 प्लांट लग रहे हैं, जिसमें तीन लग चुके हैं। सांसद निधि से दो, विधायक निधि से 20, एसडीआरएफ से पांच ऑक्सीजन प्लांट जल्द स्वीकृत होने की उम्मीद है। इन दस अस्पतालों में भी लगे रहे आक्सीजन प्लांट प्रदेश के दस अस्पतालों में लखनऊ के अवन्तीबाई, महिला चिकित्सालय और आरएसएम हास्पिटल-साढ़ामऊ, गौतमबुद्ध नगर के 300 बेडेड कोविड हास्पिटल, कानपुर नगर के मान्यवर कांशीराम ट्रामा सेंटर, अमेठी के डीसीएच गौरीगंज, बिजनौर, देवरिया और इटावा के जिला चिकित्सालय, मथुरा के कम्बाइंड हास्पिटल वृन्दावन और पीलीभीत के जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in