no-infected-found-in-mirzapur-after-78-days-of-second-wave-of-coron
no-infected-found-in-mirzapur-after-78-days-of-second-wave-of-coron

कोरोन की दूसरी लहर के 78 दिनों बाद मीरजापुर में नहीं मिला कोई संक्रमित

- प्रशासन ने ली राहत की सांस, 3707 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच को भेजा गया मीरजापुर, 17 जून (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर के 78 दिनों बाद गुरुवार को जिले में कोरोना का कोई संक्रमित नहीं पाया गया और न ही किसी की मौत हुई। यह देख प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस रिकार्ड को देखकर लग रहा कि धीरे-धीरे कोरोना की समाप्ति की ओर जा रहा है। सात संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों से 3707 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच को लैब भेजा है। कोरेना के दूसरी लहर के दौरान ऐसा कोई दिन नहीं रहा होगा, जब कोई न संक्रमित पाया गया हो। शुरूआत में तो यह आकड़ा चार सौ के पार पहुंच गया था। जिसे देखकर ऐसा लगा रहा था मानों इस बार कोरोना का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच जाएगा, लेकिन एक महीने बाद सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू लगा तो संक्रमितों के मिलने में धीरे-धीरे कमी आने लगी और 78 दिनों बाद यह आलम यह है कि गुरुवार को एक भी संक्रमित नहीं पाया गया। नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को भी संक्रमितों की संख्या 11 हजार ही रही। जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 10,842 पहुंच गई। मौत का आकड़ा भी 111 पर रूका रहा। एक्टिस केस की संख्या में कमी आई और 47 हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in