UP Nikay Chunav 2023 : बांदा के DEO ने दिए निर्देश, पोलिंग से 200 मीटर के अंदर नहीं लगेगा कोई बूथ

UP Nikay Chunav 2023 : बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि 200 मी. के अंदर कोई इलेक्शन बूूथ नहीं लगाया जायेगा।
पोलिंग से 200 मीटर के अंदर नहीं लगेगा कोई बूूथ
पोलिंग से 200 मीटर के अंदर नहीं लगेगा कोई बूूथ

बांदा, एजेंसी। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने को कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि 200 मी. के अंदर कोई इलेक्शन बूूथ नहीं लगाया जायेगा तथा कोई भी एजेन्ट मोबाइल लेकर मतदान केन्द्र के अंदर नहीं जायेंगे। सभी अति संवेदनशील बूथों की वीडियोग्राफी की जायेगी।

बूथ पर कोई कमी हो तो उसे तत्काल ठीक करा दें

उन्होंने कहा कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट ड्यूटी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। सभी अधिकारी अपने-अपने बूथों का भ्रमण कर रूट आदि एवं व्यवस्थाएं अवश्य चेक कर लें, यदि बूथ पर कोई कमी हो तो उसे तत्काल ठीक करा दें। मतदान के दिन सभी अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में प्रातःकाल समय से उपस्थित होकर मतदान प्रारम्भ करायेंगे तथा भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पोलिंग पार्टियों को बूथ पर रवानगी के समय जोनल सेेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन उपस्थित रहकर पोलिंग पार्टियों को समस्त मतदान सामग्री के साथ सम्बन्धित वाहन में बैठाकर रवाना करायेंगे।

आपस में समन्वय करते हुए एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर रखेंगे

पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केन्द्रों में पहुंचने के बाद रात्रि प्रवास अपने केन्द्र पर ही करेंगे तथा किसी का भोजन व आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। सभी अधिकारी आपस में समन्वय करते हुए एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर रखेंगे। मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना मिलने पर तत्काल उपस्थित होकर उसका निदान करायेंगे। मतदान समाप्ति के उपरान्त मतपेटिकाओं को विधिवत सील कराकर पोलिंग पार्टियों को स्ट्रांगरूम स्थल के लिए पुुलिस बल के साथ भेजेंगे।

कोई भी एजेन्ट मतदान केन्द्र के बाहर बार-बार नही जायेगें

बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन नेे पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी मतदान केन्द्र पर अनावश्यक भीड एकत्र न होने पाये। सभी पोलिंग एजेन्टों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की जायेगी। कोई भी एजेन्ट मतदान केन्द्र के बाहर बार-बार नही जायेगें, इसका विशेष ध्यान रखेगें। मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था रखी जायेगी। मतदान समाप्ति के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित स्थानों पर अपनी मतपेटिकाओं को अभिलेखों के साथ जमा करायेंगे। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रातः 7 बजे मतदान प्रारम्भ की सूचना एवं दो दो घण्टे तथा मतदान समाप्ति के उपरान्त मतदान प्रतिशत की सूचना कन्ट्रोल रूम को देंगे।

बैठक में कई अधिकारी रहे उपस्थित

कहा कि मतदान केन्द्र पर कोई भी शस्त्र आदि लेकर प्रवेश नहीं करेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम.पी.सिंह, नगर मजिस्टेªट राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त जोनल सेक्टर मजिस्टेªट सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in