nineem-was-murdered-by-cousins-together-with-his-companions-four-arrested
nineem-was-murdered-by-cousins-together-with-his-companions-four-arrested

चचेरे भाई ने साथियों संग मिलकर की थी नईम की हत्या, चार गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी, 09 मई (हि.स.)। नईम की हत्या पुराने विवाद के चलते उसके चचेरे भाई ने अपने साथियों संग मिलकर की थी। पुलिस ने रविवार को नईम की हत्या में शामिल चार हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है। कोतवाल पसगवां आदर्श कुमार सिंह ने रविवार की शाम हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि थाना पसगवां क्षेत्र के अन्तर्गत बीते पांच मई को ग्राम इब्राहिमपुर निवासी नईम की हत्या लाठी-डण्डों व धारदार हथियार से कर दी गयी थी। पुलिस ने मृतक के भाई की लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। रविवार को नईम के चचेर भाई जानेआलम उसके साथी रवीउल्ला, नजाकत अली, मन्ना उर्फ उवैद को गिरफ्तार किया है। ये सभी ग्राम इब्राहिमपुर निवासी है। पुलिस पूंछतांछ में अभियुक्त जानेआलम ने बताया कि उसने पुराने विवाद के चलते नईम की हत्या अपने साथियों संग मिल कर की थी। हिन्दुस्थान समाचार/देवनंदन/दीपक/विद्या कान्त

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in