nine-committees-formed-to-control-the-kovid-epidemic-in-banda
nine-committees-formed-to-control-the-kovid-epidemic-in-banda

बांदा में कोविड महामारी के नियन्त्रण को नौ कमेटियों का गठन

बांदा, 03 मई (हि.स.)। जनपद में कोविड महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस पर नियन्त्रण के लिए नौ कमेटियों का गठन कर कोविड-19 सम्बन्धी विभिन्न कार्यों को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों में बांटकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा की अध्यक्षता में गठित समिति में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। इसमें अध्यक्ष को सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आईसीयू व आक्सीजन युक्त बेड्स की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि सदस्य जनपद में चल रहे टीकाकरण अभियान की देखरेख करेंगे। दूसरी कमेटी में राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य को अध्यक्ष और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त मण्डलीय चिकित्सालय को सदस्य बनाया गया है। जो जनपद में कोरोना वायरस से सम्बन्धित संक्रमित व्यक्तियों का इलाज एवं देखभाल करेंगे। साथ ही आइसोलेशन वार्ड व चिकित्सालयों में दवाइयां व मास्क आदि की व्यवस्था करेंगे। तीसरी कमेटी के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी को बनाया गया है। जबकि डिप्टी कलेक्टर व मैनेजर एम्बुलेन्स इसमें सदस्य होंगे। उनकी जिम्मेदारी होगी कन्ट्रोलरूम की व्यवस्था, नियमित समीक्षा व एम्बुलेन्स सेवा को सुचारु बनाए रखना। चौथी कमेटी में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा अध्यक्ष होंगे। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी बांदा सदस्य होंगे। इनकी जिम्मेदारी बेड्स की संख्या बढ़ाना व होम क्वारंटाइन की सुचारु व्यवस्था तथा मेडिकल किट उपलब्ध कराना होगी। इसी तरह पांचवीं कमेटी में अपर जिलाधिकारी वित्त को अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर को सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी किसानों को खाद-बीज आदि, गौआश्रय स्थलों में भूसे-चारे की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी का वहन करेगी। इसी तरह छठवीं कमेटी में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) अध्यक्ष होंगे और सदस्य एआरटीओ को बनाया गया है। इनकी जिम्मेदारी जनपद में आक्सीजन की समुचित व्यवस्था कराना होगी। सातवीं कमेटी में परियोजना निदेशक डीआरडीए अध्यक्ष होंगे। जबकि सदस्य उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बनाया गया है। जो प्रवासी कामगारों के जनपद में आने पर रेलवे स्टेशनों, बसस्टापों में उनकी जांच तथा जिनके लिए आवश्यक हो, उन्हें क्वारंटाइन कराएंगे। आठवीं कमेटी में अध्यक्ष नगर मजिस्ट्रेट बांदा एवं समस्त उपजिलाधिकारी व समस्त क्षेत्राधिकारी नामित किए गए हैं। जबकि सदस्य में समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को शामिल किया गया है। इनकी जिम्मेदारी कन्टेनमेन्ट जोन में प्रभावी व्यवस्था व मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराना, साप्ताहिक बन्दी का पालन और जनपद के सभी नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सेनीटाइजेशन की व्यवस्था करना होगी। इसी तरह नौवीं कमेटी में डीसी मनरेगा अध्यक्ष होंगे और समस्त खण्ड विकास अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सेनीटाइजेशन की व्यवस्था करेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समिति को सक्रिय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in